Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

तस्वीर में देखिए सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास, कब चली थी पहली ट्रेन- Sikar Railway Station

Sikar Railway Station: हर शहर का इतिहास (Sikar History) है और उसके साथ यादें जुड़ी होती हैं। ऐसे में चलिए हम सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास (Sikar Railway Station History) जानते हैं। देखते हैं सीकर रेलवे स्टेशन की सबसे पुरानी तस्वीर (Sikar Railway Station Old Pics) और साथ ही जानते हैं कि कब सीकर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन चली थी।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Sikar Railway Station: हर शहर का इतिहास (Sikar History) है और उसके साथ यादें जुड़ी होती हैं। ऐसे में चलिए हम सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास (Sikar Railway Station History) जानते हैं। देखते हैं सीकर रेलवे स्टेशन की सबसे पुरानी तस्वीर (Sikar Railway Station Old Pics) और साथ ही जानते हैं कि कब सीकर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन चली थी। सीकर (Sikar) रेल ऐतिहासिक कहानी आपको दिलचस्प यात्रा करा सकती है।

Advertisement

सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास (Sikar Railway Station History)

राजस्थान का सीकर जिला पुराने दौर में कभी बीरभान का बास नाम से पुकारा जाता था। आज सीकर शिक्षानगरी के रूप में मशहूर है। सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास भी काफी पुराना है। करीब 100 साल पहले यहां पर ट्रेन चली थी। सोच रहे हैं ना, हमारा सीकर रेलवे स्टेशन कितना पुराना है।

Read This- जानिए सीकर का राजनीतिक इतिहास, देखिए कब कौन जीता सीकर लोकसभा चुनाव

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

सीकर स्टेशन पर पहली ट्रेन कब चली थी?

Sikar Railway Station Historical Photo

आपको ये बताते चलें कि सीकर स्टेशन पर पहली ट्रेन साल 1922 में चली थी। साल 1922 में पहली बार सीकर-जयपुर ट्रेन (Sikar-Jaipur Train) चली थी। इस ट्रेन से लोग जयपुर की यात्रा करते थे। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि सीकर स्टेशन 100 साल पहले कैसा दिखता था।

Advertisement

Read This- 1920 मूवी की हवेली का लोकेशन जान लीजिए कहां है, सच में ये हवेली है भुतिया, सदियों से है बंद!

महाराजा सवाई माधो सिंह ने बनवाया था सीकर स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, जयपुर स्टेट के महाराजा सवाई माधो सिंह ( Maharaja Sawai Madho Singh ) ने सीकर रेलवे स्टेशन का भवन साल 1921 में बनवाया था। भवन बनने के बाद 12 जुलाई 1922 को पहली ट्रेन जयपुर से सीकर पहुंची थी।

Advertisement

ये पढ़ें- Indian Railway: ढेहर के बालाजी से चूरू के लिए नई ट्रेन, सीकर और आसपास के इन स्टेशनों पर भी है ठहराव

सीकर पहले ओपन रेलवे स्टेशन था

आज से करीब 100 साल पहले सीकर रेलवे स्टेशन पक्के मकान में नहीं था। यात्रियों को ओपन में खड़ा रहना होता था या फिर टेंट लगे होते थे। मगर आज ये सीकर स्टेशन पक्का बन चुका है। हालांकि, इस स्टेशन को चमकाने के लिए मौजूदा सरकार करीब 18 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। सीकर स्टेशन का रीडेवलपमेंट काम किया जाना है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link