Rajasthan Electricity Rate: राजस्थान में बिजली मंहगी हो चुकी है। 1 अगस्त से राजस्थान में बिजली बिल (Rajasthan Bijli Bill) बढ़कर आने वाला है। इस नए रेट के कारण उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है।
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, 01 अगस्त, 2024 से राजस्थान में बिजली की नई दरें लागू। इसमें फिक्स चार्ज को बढ़ाया गया है। साथ ही इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। अब घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर इसका भार पड़ने वाला है।
बिजली की फिक्स चार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी
जान लें, आयोग ने साल 2024-25 के लिए नया टैरिफ जारी किया है। बिजली कम्पनियों की याचिका पर आयोग ने नए टैरिफ तय किए हैं। उसके अनुसार हम नए फिक्स बिजली बिल में इस तरह से बढ़ावा किया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
घरेलू बिजली के नए दाम कुछ इस प्रकार हैं-
- 50 यूनिट तक खपत पर बीपीएल उपभोक्ता से 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए
- 50 यूनिट तक खपत पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए
- 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए
- 300 यूनिट तक खपत पर 275 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 300 रुपए
- 500 यूनिट तक खपत पर 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए
- 500 यूनिट से अधिक की खपत पर 400 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए
राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया
गौरतलब है, इससे पहले जून 2024 में बिजली विभाग की ओर से 54 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाने का आदेश आया था। वहीं पिछले पांच साल से हर महीने इसके अतिरिक्त 7 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाए गए थे। ऐसे में अब 61 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिल जारी हुए थे। विभाग के आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ फ्यूल सरचार्ज 200 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ता से वसूला जाएगा।
बिजली बिल बढ़ाने पर भजनलाल सरकार को क्या कहेंगे आप?