Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

अटल बिहारी से लेकर संजय गांधी तक, जानिए फिल्म Emergency में कौन एक्टर किसका रोल निभा रहा | Emergency Movie Casts

Emergency Movie Casts: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर (Emergency Trailer) आ गया है। कंगना के अलावा कई किरदार अलग-अलग भूमिका में दिख रहे हैं। अटल बिहारी वायजपेयी, संजय गांधी, मोरारजी देसाई का रोल देखिए कौन एक्टर निभा रहे हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Emergency Movie Casts: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर (Emergency Trailer) आ गया है। कंगना के अलावा कई किरदार अलग-अलग भूमिका में दिख रहे हैं।

Advertisement

बुधवार को इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिख रही हैं। इसके अलावा भी इस फिल्म में कई ऐतिहासिक हस्तियों का रोल एक्टर्स प्ले करते दिख रहे हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, संजय गांधी, जनजीवन राव, सैम मानेकशॉ आदि के किरदारों को पर्दे पर देखना का मौका मिलेगा।

आइए देखें इन ऐतिहासिक हस्तियों के रोल को कौन निभा रहा है?

Emergency Movie Casts photo and details

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement
  1. इंदिरा गांधी का रोल- कंगना रनौत (Role of Indira Gandhi- Kangana Ranaut)
  2. जयप्रकाश नारायण का रोल- अनुपम खेर (Role of Jaiprakash Narayan- Anupam Kher)
  3. अटल बिहारी वाजपेयी का रोल- श्रेयस तलपदे (Role of Atal Bihari Vajpayee- Shreyas Talpade)
  4. मोरारजी देसाई का रोल- अशोक छाबड़ा (Role of Morarji Desai- Ashok Chhabra)
  5. सैम मानेकशॉ का रोल- मिलिंद सोमन (Role of Sam Manekshaw- Milind Soman)
  6. संजय गांधी का रोल- विशाक नायर (Role of Sanjay Gandhi- Vishak Nair)
  7. जगजीवन राव का रोल- सतीश कौशिक (Role of Jagjivan Rao- Satish Kaushik)
  8. पुपुल जयकर का रोल- महिमा चौधरी (पुपुल जयकर जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं)

कई बार टली है इमेरजेंसी की रिलीज डेट

कंगना रनौत निर्देशित फिल्म 06 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत की ये फिल्म इमरजेंसी इससे पहले कई बार रिलीज डेट आने के बाद भी देखने को नहीं मिली। मगर माना जा रहा है कि अब आप इस फिल्म को देख पाएंगे।

कंगना रनौत ने इमरजेंसी पर लिखा है…

इमरजेंसी ट्रेलर रिलीज से पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा है कि फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के विचार की अवधारणा से लेकर, फिल्म निर्माता होने से ज्यादा संतुष्ट करने वाला कुछ नहीं है। आज एक बहुत ही खास दिन है, मेरे निर्देशन में बनी इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च पर इमरजेंसी का सफर मुझसे आप तक शुरू होता है। यहां पर कंगना ने रिलीज डेट भी कंफर्म किया है और ट्रेलर में रिलीज को लेकर साफ तौर पर लिखा है।

Advertisement

आखिरकार कंगना के फैंस को लंबे इंतजार के बाद उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर देखने को मिला।

यहां देखिए फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर | Emergency Trailer Watch Here

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link