MIJIA Air Purifier 5: शाओमी (Xiaomi) की ओर से एक जबरदस्त एयर प्यूरीफायर लॉन्च किया गया है। इसके इस्तेमाल से घर के अंदर के धूल को खत्म किया जा सकता है। ये घर के वायु प्रदूषण को रोकने के लिए है।
शाओमी ने MIJIA Air Purifier 5 को लोकल मार्केट में दिखाया था, जो अब लॉन्च से पहले प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है। ये प्यूरीफायर बाजार में भी जल्द उपलब्ध हो जाएगा। मगर फिलहाल इसे आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इससे आप घर की हवा को साफ कर सकते हैं।
कंपनी की ओर से इन बिंदुओं को लेकर दावा किया गया है | Xiaomi MIJIA Air Purifier 5 Features
- एयर प्यूरीफायर में एडवांस डस्ट सेंसर मॉनिटरिंग फीचर है, जो धूल के कणों को पकड़ने में सक्षम है।
- LCD कलर पैनल पर रियलटाइम एयर क्वालिटी अपडेट मिलते हैं।
- पोलन एलर्जी वालों के लिए 98 प्रतिशत डस्ट रिमूवल रेट और PM10 कणों के लिए 99.98 प्रतिशत रिमूवल रेट का दावा करने वाला यह डिवाइस केवल 30.1 डीबी पर लो नॉयस ऑपरेशन का भी दावा करता है।
- MIJIA Air Purifier 5 में एक साल तक का लॉन्ग लाइफ फिल्टर मिलता है।
- ये फिल्टर Hyper OS Connect सपोर्ट के लिए MIJIA ऐप के साथ कंपेटिबल है।
Xiaomi MIJIA Air Purifier 5 की कीमत
Xiaomi MIJIA Air Purifier 5 को की प्री-बुकिंग हो रही है। प्री-बुकिंग अमाउंट 1,099 युआन (करीब 12,800 रुपये) रखा गया है। आपको 12 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
MIJIA Air Purifier 5 की बुकिंग कैसे करें?
आप इसकी बुकिंग शाओमी की वेबसाइट या एप पर जाकर कर सकते हैं। वहां पर आपको ये ऑनलाइन बुक करनी होगी। हालांकि, अभी प्री-बुकिंग की जा रही है। इसलिए आपको थोड़ा लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है।