RBSE Board Exams 2026: जयपुर: राजस्थान शिक्षा मंडल (RBSE) ने आगामी 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल तैयार हो चुका है। राजस्थान बोर्ड ने बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी, जबकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक होंगी।
राजस्थान बोर्ड :- 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक होगी। वहीं, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। @Rajasthanboard #12thBoardExam ll #10thBoardExam ll #Rbse
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) December 4, 2025
Advertisement
पिछली बार की तुलना में पहले शुरू होंगी परीक्षाएं
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षाएं पहले शुरू हो रही हैं। 2025 में ये परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं। इस साल की तिथियों ने छात्रों में तैयारी को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर सभी अपडेट चेक करते रहना जरूरी है।
ऐसे डाउनलोड करें अपना एग्जाम शेड्यूल
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बस कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले राजस्थान शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “RBSE डेट शीट 2026” लिंक पर क्लिक करें, फिर अपनी कक्षा के अनुसार डेटशीट चुनें। इसके बाद प्रकट होने वाले पृष्ठ से अपनी डेटशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
यह भी जरूर पढ़ें...
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






