Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

जिस ट्रक ड्राइवर का वीडियो देखते हो आप, उसकी YouTube से कमाई भी जान लो | Truck Driver Youtube Income

Truck Driver Youtube Income: एक ट्रक ड्राइवर का कुकिंग वीडियो आजकल हर कोई देख रहा है। यहां तक कि आनंद महिन्द्रा भी उसके फैन हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि ये ट्रक ड्राइवर इन वीडियो से कितनी कमाई करता है?

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Truck Driver Youtube Income: एक ट्रक ड्राइवर का कुकिंग वीडियो आजकल हर कोई देख रहा है। यहां तक कि आनंद महिन्द्रा भी उसके फैन हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि ये ट्रक ड्राइवर इन वीडियो से कितनी कमाई करता है?

Advertisement

ये ट्रक ड्राइवर सफर के दौरान जब ठहरता है तो कुकिंग या फूड के वीडियो बनाता है। उन वीडियो को वो फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर डालता है। इस ड्राइवर ने ये काम भले ही मजे और मनोरंजन के लिए शुरू किया था। किंतु, अब इससे मोटी कमाई होने लगी है।

कहां का रहने वाला है ये यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर

ये यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर राजेश वायरल हैं। इंटरनेट की वजह से इसे हर कोई जानता है। लोगों को इसके वीडीयो का इंतजार भी रहता है। आपको बता दें कि ये ये यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर झारखंड का रहने वाला है। जिसके वीडियो में हमें ट्रक ड्राइवर की लाइफ देखने को मिलती है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर का घर करोड़ों का है

यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर की कमाई की जानकारी भी अब सामने आ चुकी है। सबसे पहले तो आप ये देख लें कि ये ट्रक ड्राइवर हालही में आलीशान घर (करोड़ों की कीमत) बनाया है। उसके बाद उसने नया ट्रक भी खरीद लिया है। इससे आप समझ सकते हैं कि ये ट्रक ड्राइवर कितनी मोटी कमाई कर रहा है।

ट्रक ड्राइवर की यूट्यूब से कमाई

यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर की कमाई को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये ड्राइवर वीडियो से हर माह करीब 10 लाख तक की कमाई कर लेता है। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कमाई 4-5 लाख तक बताई जा रही है। वैसे भी सबको पता है कि अगर वीडियो पर व्यूज अच्छे मिलते हैं तो कमाई भी तगड़ी होती है। खासकर, यूट्यूबर ट्रक ड्राइवर के वीडियो की बात करें तो उनका हर वीडियो वायरल होता ही है। मतलब कि लोगों का प्यार इनको जमकर मिल रहा है।

Advertisement

ट्रक ड्राइवर ने यूट्यूब से कमाई का किया खुलासा

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए राजेश ने बताया कि वो बतौर ट्रक ड्राइवर हर महीने 25-30 हजार तक कमाते हैं। YouTube पर उनकी इनकम दर्शकों की संख्या के साथ बदलती रहती है, जो आम तौर पर हर माह 4-5 लाख के बीच होती है। वो इससे एक महीना में 10 लाख तक भी कमा चुके हैं।

ये इनके मेहनत और लोगों के प्यार का नतीजा है कि ये ड्राइवर आज लाखों-करोड़ों रुपए के मालिक बन बैठे हैं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link