Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की संभावना है। राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून जाते-जाते एक बार फिर जमकर बरसता दिख सकता है।
मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक, राज्य से मानसून जाने लगा है। मगर जाते-जाते ये जमकर बरसने वाला है। इसको लेकर 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान के छह जिलों में जमकर हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने गुरुवार 26 सितंबर को प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इस कारण पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ सकता है।
25 से 30 सितंबर तक राजस्थान में बरसेंगे बादल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 25 से 30 सितंबर तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 27-29 सितंबर के दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 28 से 30 सितंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा है राजस्थान का मौसम
अगर पिछले कुछ 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस कारण तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।