Amrita Haat Mela 2025: सीकर के जयपुर रोड पर बुधवार को शुरू हुए इस मेले में महिलाओं के हुनर और स्थानीय उत्पादों की धूम है। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और लोगों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।
मेले का शुभारंभ और कलेक्टर की अपील
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मेले का उद्घाटन करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय कारीगरों की मेहनत को सराहें और उनके उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स का दौरा किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों की तारीफ की। कलेक्टर ने कहा कि इस मेले के जरिए महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
खरीदारी और खाने का लुत्फ
दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए मेले में खास खरीदारी का इंतजाम किया गया है। हैंडलूम, हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, जैविक मसाले, शेखावाटी परिधान और ऊनी वस्त्र जैसी चीजें यहां उपलब्ध हैं। खाने के शौकीनों के लिए दक्षिण भारतीय व्यंजन, गुजराती थाली, बाजरे के बिस्किट, और कई अन्य स्वादिष्ट पकवान मौजूद हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रतियोगिताएं
महिला अधिकारिता उपनिदेशक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मेले में हर शाम रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। राजस्थानी लोक कलाकारों का प्रदर्शन, डांडिया नाइट, लाइव सिंगिंग शो और ओपन थिएटर लोगों को लुभाएंगे। महिलाओं और बालिकाओं के लिए मेहंदी, पारंपरिक वेशभूषा, दीपावली सजावट जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम
राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग और जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से आयोजित इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए, मेले में डिवोशनल, ट्रेडिशनल और सोशल पहलुओं को एक मंच पर लाया गया है। इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने मेले की सराहना की।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert