Phalodi Bus Accident News Today: जोधपुर जिले के फलोदी तहसील में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों को शोक में डुबो दिया। टूरिस्ट बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें 15 श्रद्धालुओं की जान चली गई। मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया और स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े।
श्रद्धालुओं से भरी थी बस
यह टूरिस्ट बस जोधपुर के सूरसागर से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत मंदिर दर्शन के लिए गई थी। वापस लौटते समय मतोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस लगभग पूरी तरह से टूट गई। मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई। सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
यह भी जरूर पढ़ें...
हादसे के बाद मचा कोहराम
घटना की सूचना पाते ही मतोड़ा थाने के अधिकारी अमानाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। अधिकारी अमानाराम ने यह बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक का नियंत्रण खो गया और यह भयानक दुर्घटना हुई।
प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के बाद, बस से फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में भी काफी कठिनाई हुई। मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है और जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert







कल जो एक्सीडेंट हुआ उसका जिम्मेदार कौन क्या पुलिस कर्मी सिर्फ चालान काटने के लिए ही है या जनता की सुरक्षा के लिए क्या पुलिस कर्मियों को अवैधढाबे और काल बनकर खड़ी रहती हुई ट्रके नजर नहीं आती क्या यह व्यवस्था पुलिस कर्मियों की नही है ।
https://fmsikar.in/rajasthan/jaipur/phalodi-bus-accident-news-today-15-devotees-killed-in-fatal-crash-near-phalodi-tehsil