Rajasthan Exam Update: राजस्थान में कॉलेज शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति का अंत हो गया है। परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को रद्द कर दिया है, जिसके बाद राजकीय सेवा आयोग (RPSC) ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। पहले यह कार्ड 4 दिसंबर को अपलोड किए जाने थे, लेकिन सिंगल बेंच की रोक के कारण इसमें देरी हुई।
कोर्ट के फैसले से हटा संशय
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आखिरकार खत्म कर दिया। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि परीक्षार्थी अब अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया कि अपडेटेड सिलेबस 8 अक्टूबर को अपलोड किया गया था और परीक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
अभ्यर्थियों की चिंता हुई खत्म
परीक्षा की तारीखों को लेकर चल रही असमंजस के बीच, अधिकांश अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली। सूत्रों के अनुसार, उदयपुर में 13,440 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं और सभी परीक्षा केंद्र तैयार हो चुके हैं। कई परीक्षार्थियों ने पहले से ही यात्रा की बुकिंग कर रखी थी, जिन्हें अब रद्द करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
हाईकोर्ट: सिलेबस जारी करो, फिर 30 दिन बाद परीक्षा
इस मामले में 92,600 अभ्यर्थियों में से केवल 6 ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में सिलेबस को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पहले यह रोक यदुराज और अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर लगाई थी। जस्टिस अशोक कुमार जैन की अदालत का निर्देश था कि आरपीएससी पहले सिलेबस जारी करे और 30 दिन बाद ही परीक्षा आयोजित हो।
राज्यभर में परीक्षा केंद्रों की तैयारी पूरी
राज्यभर में परीक्षा के लिए कुल 298 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 203 सरकारी और 95 निजी संस्थान शामिल हैं। जयपुर में वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें 92,600 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर और कोटा में भी परीक्षा केंद्रों की तैयारी पूरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस फैसले से न केवल परीक्षार्थियों को राहत मिली है, बल्कि प्रशासनिक तैयारियों में भी तेजी आई है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






