Ekadshi – एकादशी का व्रत विष्णु भगवान को समर्पित किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और ऐसा करने से भगवान विष्णु आप की सारी मनो कामनाएं पूर्ण करते हैं। एकादशी हर महीने में दो बार आती हैं और इन तिथियों का खास महत्त्व होता है। मार्च के महीने में आने वाली एकादशियों का नाम विजया एकादशी और अमालकी एकादशी है। आइए जान लेते हैं की कौन सी एकादशी कब है और पूजा करने का मुहूर्त कब से कब तक रहने वाला है।
Vijaya Ekadashi 2024 Date: विजया एकादशी कब मनाई जाएगी? जानें पूजा विधि, तिथि और व्रत का महत्व
कब हैं विजया और आमलकी एकादशी?
6 मार्च 2024 को विजया एकादशी है। इसका मुहूर्त सुबह सुबह 6 बज कर 30 मिनट पर शुरू हो जायेगा और अगले दिन 7 मार्च को 4 बज कर 13 मिनट तक इसका मुहूर्त रहेगा। अगर पारण के समय की बात करें तो दोपहर एक बज कर 9 मिनट पर शुरू हो कर दोपहर 3 बज कर 31 मिनट तक रहेगा।
वहीं अगर हम अमालकी एकादशी की बात करें तो यह 20 मार्च 2024 को है। मुहूर्त 20 मार्च को दोपहर 12 बज कर 21 मिनट पर शुरू हो जायेगा और 21 मार्च 2024 को 2 बज कर 22 मिनिट तक रहेगा। पारण के समय की बात करें तो यह 21 मार्च को दोपहर एक बज कर 7 मिनट से लेकर 3 बज कर 32 मिनट तक रहेगा।
पूजा विधि
आप को दोनों ही एकादशी को सुबह जल्दी उठ कर नहा लेना है और पूजा घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए। इसके बाद आप को भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए और उन्हें फूल, फल, मिठाई, पंचामृत और दीप अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु की आरती करनी शुरू करें और आप चाहें तो विष्णु पाठ भी कर सकते हैं। इसके बाद आप को प्रसाद बांट देना है। प्रसाद में आप को तुलसी की पत्तियां जरूर शामिल करनी चाहिए। भगवान विष्णु का ध्यान पूरे दिन करें और अपनी इच्छा मांगें।