New Rules from 1 April 2024: हर महीने की शुरुआत में कई चीजों के नियमों में बदलाव होते हैं जिनको जानना हमारे लिए जरूरी होता है। मार्च 2024 अब समाप्ति की ओर है। 1 अप्रैल 2024 से वित्तीय वर्ष 2024-25 शुरू हो जाएगा। इसके साथ रोजमर्रा जीवन से जुड़े कई नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आज हम आपको बता रहे हैं कि 31 मार्च 2024 तक कौनसे काम करना आपके लिए जरूरी है, ताकि एक अप्रैल 2024 से आपको परेशान नहीं होना पड़े।
1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश
अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश कर रखा है तो इसका सालाना मिनिमम बैलेंस मेंटेन कर लें, वर्ना आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं, यह भी सुनिश्चित कर लें कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आपका सालाना बैलेंस 250 रूपये एवं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) का मिनिमम अमाउंट 1000 रूपये हो। अन्यथा आपके खाते को निष्क्रिय किया जा सकता है।
2. अपडेटेड ITR फाइल करने की अंतिम तारीख
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स से अपडेटेड ITR फाइल करने को कहा है। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है। ऐसे में समय से पहले अपडेट ITR को सबमिट कर दें।
3. कर कटौती हेतु 80C एवं 80D के अंतर्गत निवेश
करदाता ऐसे प्लान में इन्वेस्ट करके ₹1.5 लाख तक की कटौती का दावा कर सकते हैं जो आयकर अधिनियम 80C और 80D सेक्शन के तहत कटौती के लिए मान्य हैं।
4. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में इन्वेस्ट
जो टैक्सपेयर्स NPS अकाउंट में इन्वेस्ट करते हैं, उन्हें भी अपने अकाउंट में 31 मार्च से पहले न्यूनतम राशि जमा करनी होगी। अगर वह ऐसा नहीं करते है तो अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है।
5.अग्रिम कर (Advance tax)
यदि कोई अग्रिम कर भुगतान की प्रारंभिक तिथि से चूक गया है, तो उन्हें इसे 31 मार्च तक भुगतान करना होगा अन्यथा आपको भारी ब्याज देना होगा।
6. फास्टैग KYC
अगर आपने अभी तक अपनी कार के फास्टैग की बैंक से केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो वो जरुरी रूप से करवा लें क्योंकि RBI के नियमों के मुताबिक 31 मार्च के बाद में बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक बंद कर देगा और इस तारीख के बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद भुगतान नहीं होगा।
7. SBI अमृत कलश स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में भी इस महीने के अंत तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में senior citizens को 7.6% और अन्य को 7.1% सालाना ब्याज दिया जाता है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। अगर आपको इस स्कीम का फायदा लेना है 31 मार्च से पहले ही निवेश कराएं।