Andaz Apna Apna 2 Movie: 90 के दशक में अंदाज अपना अपना कॉमेडी फिल्म (Comedy Movie) आई थी। यह फिल्म भले ही सुपरहिट नहीं हुई, लेकिन तीनों खानों की जुगलबंदी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। हाल ही में आमिर खान (Amir Khan) ने 14 मार्च को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उन्होंने अंदाज अपना अपना 2 को लेकर कई खुलाए किए। आमिर ने बताया कि जल्द ही दर्शकों को अंदाज अपना अपना 2 देखने को मिलेगी।
14 मार्च को अपने जन्मदिन मौके पर आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ केक कटिंग करते नजर आए। इस दौरान आमिर मीडिया से भी मुखातिब हुए। बता दें, आमिर लंबे समय के बाद मीडिया के बीच आए हैं। इस मौके पर लापता लेडीज स्टार स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रत्ना भी मौजूद थे।
वहीं, इसी दौरान आमिर ख़ान ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन मे अपने फैन्स से बात की जहां, फैन्स ने आमिर के साथ काफ़ी बातचीत की। एक फेन ने आमिर से तीनों ख़ान के एक साथ काम करने की इच्छा जतायी, इस पर आमिर ने जवाब दिया कि वो तीनों भी एक साथ फिल्म करने को तैयार हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
आमिर ने कहा कि उन तीनों ने इस मुद्दे पर बात की है। तीनों को लगता है कि फैंस के लिए उन्हें एक साथ फिल्म जरूर बनानी चाहिए। इस बारे में आमिर ने आगे कहा- मुझे भी लगता है कि हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में काम करना चाहिए। मैं, सलमान और शाहरुख ने इस बारे में बात की है कि अपने करियर में हम तीनों को एक साथ फिल्म करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। हालांकि देखते हैं कि आगे क्या होता है। मुझे उम्मीद है कि जब हमें एक अच्छी कहानी मिलेगी, तो हम साथ जरूर दिखेंगे।
इसी लाइव सेशन के दौरान आमिर ने बताया कि राजकुमार संतोषी फिल्म अंदाज अपना अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मुझे अभी पता चला है कि राजकुमार संतोषी अंदाज अपना-अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह हालिया खबर है। मुझे खुशी है कि वह इसके बारे में सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए और दर्शकों के देखने के लिए एक बेहतरीन फिल्म होगी।
आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रही हैं। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म दंगल आज भी भारत और हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं भारत की टॉप 10 फिल्मों में आमिर की 3 फिल्में शामिल हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






