Bade Miyan Chote Miyan Review: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर्दे पर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई। ईद के मौके पर रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां की स्क्रिप्टिंग से लेकर कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई। इस फिल्म को भले ही दर्शकों के रिव्यूज अच्छे नहीं मिले, लेकिन कमाई के मामले में पहले दिन ही धमाका कर दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,’बड़े मियां छोटे मियां’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन करीब 15.50 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, फिर ईद को देखते हुए इसे 11 अप्रैल को रिलीज किया गया।
इसी बीच फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने जीवन में निराशा और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर बात की। एक्टर ने कहा- ‘मेंटल हेल्थ मुझे टेंशन से मुक्ति देता है। एक बार मैं निराश होकर घर पहुंचा तो देखा मेरे पास तो पांच गाडियां हैं। मैं कैसे निराश हो सकता हूं। मैंने खुद से ही कहा कि लानत है, मेरे पास तो पांच गाडियां है, तो कैसे निराश हो सकता हूं। अक्षय कुमार कितने हेल्थ कॉन्शियस है, यह सब जानते हैं। अक्षय अपनी फिटनेस का श्रेय अपनी मैंटल हेल्थ को ही देते हैं।
अक्षय कुमार ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा- एक समय था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था। एक्टर बनने से पहले लोगों के घरों में कराटे सीखाने बस से ट्रेवल करता था। मेरे पास कमाने का सिर्फ वही एक जरिया था। अब जब मेरे पास सब कुछ है तो निराश होने का कोई कारण नहीं है। मैं अपने पैसे का आनंद लेता हूं और मेरे लिए इसका मतलब अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाना है।
इसी के साथ अक्षय ने बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज़ देने पर भी कहा कि जब आपकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती हैं, तो यह आपके लिए एक अलार्म की तरह होता है। हम सभी लोग जानते हैं कि ऑडियंस के देखने का पैटर्न बदल चुका है और अब आपको भी उनके अनुसार खुद को बदलना होगा, मैं अपनी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर तनाव में नहीं रहता।