Shubh Mahurat-खरमास के समय में कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी, ग्रह प्रवेश आदि नहीं किया जाता है। अब तक खरमास का समय चल रहा था। लोग अपने शुभ कार्य करने के लिए इस समय के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। आपको जान कर खुशी होगी की 13 अप्रैल को खरमास का समय खत्म होने जा रहा है। अब फिर से शादियों के मुहूर्त निकलने शुरू हो जाएंगे। देव प्रतिष्ठा, नए घर का निर्माण आदि जैसे काम भी खरमास के समय के दौरान नहीं होते हैं जिस वजह से बहुत सारे लोगों के काम रुके हुए थे। 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक खरमास का समय था। आइए जानते हैं अब अप्रैल से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्तों के बारे में।
यह शुभ काम हो सकते हैं दुबारा शुरू
खरमास के खत्म हो जाने से 16 संस्कार और शुभ काम दुबारा शुरू किए जा सकते हैं। अन्न प्राशन, नामकरण, चूड़ाकर्म, विद्या आरंभ, अन्य शुभ काम आदि आप फिर से शुरू कर सकते हैं। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के बाद ग्रह प्रवेश और शादी विवाह के मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Kharmaas 2024 – खरमास 2024 : जानें तारीख, समय और महत्त्व
जानिए शादी विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल में : 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28 को अप्रैल में शादी के मुहूर्त रहेंगे।
जुलाई के दौरान शुभ मुहूर्त : 3 , 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 जुलाई।
अक्टूबर : 3, 7, 17, 21, 23, 30।
नवंबर : 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28।
दिसंबर : 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15।
पंचांग के मुताबिक कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जिनमें आप बिना मुहूर्त देखे ही शुभ कार्य कर सकते हैं जैसे अक्षय तृतीय। यह मुहूर्त 10 मई को रहेगा। इन्हें अबूझ मुहूर्त कहा जाता है और आप इस समय कोई भी काम बिना किसी मुहूर्त देखे आसानी से कर सकते हैं।।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






