Laxmi Panchmi-लक्ष्मी पंचमी का त्यौहार मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और यह आपकी सारी आर्थिक समस्याओं को खत्म करके आप की तिजोरियों को धन से भरने में सहायक हो सकती हैं। केवल आप को इन्हें खुश करने की जरूरत है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना भी काफी आसान होता है। लक्ष्मी पंचमी के दिन आप इनकी पूजा करके इन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं कब की है लक्ष्मी पंचमी और शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा।
कब है लक्ष्मी पंचमी (Laxmi Panchmi Time)
इस साल चैत्र के महीने में 12 अप्रैल को लक्ष्मी पंचमी तिथि मनाई जा रही है। इस दिन चौथा नवरात्रा भी है। हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह त्यौहार मनाया जाता है। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बज कर 56 मिनट से लेकर 12 बज कर 47 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त दिन में ढाई बजे से लेकर दोपहर के 3 बज कर 21 मिनट तक रहेगा। लाभ मुहूर्त सुबह 11 बज कर 15 मिनिट से शुरू हो कर 12 बज कर 06 मिनट तक रहेगा। अमृत मुहूर्त 12:06 बजे से लेकर 1 बजे तक रहेगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Maa Laxmi Mantra : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के प्रभावी मंत्र, धन की कमी होगी दूर
Laxmi Panchmi पूजा विधि
इस दिन आप को सुबह नहाने के बाद नए और पवित्र वस्त्र धारण करने हैं। इसके बाद घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। मां को फल, फूल, दीप और मिठाई अर्पित करें। इसके बाद आप को मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना है। आखिर में मां लक्ष्मी की आरती करके भोग लगा दें। इससे आप को धन, समृद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होगी और मां लक्ष्मी भी आप से खूब प्रसन्न होंगी। इसलिए इस पूजा विधि को अपनाएं और मां को प्रसन्न करके अपनी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाएं और अपने ज्ञान में भी वृद्धि पाएं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






