Hanuman Murti-इस साल 25 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। बहुत सारे हनुमान भगत इस दिन अपने अपने घर में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करेंगे जो काफी शुभ है। लेकिन मूर्ति स्थापना करने से पहले आप को यह भी जान लेना चाहिए की आप को मूर्ति स्थापित करते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में हर देवी देवता की मूर्ति किस दिशा में स्थापित करनी चाहिए, इस बारे में बताया गया है ताकि आप को इस चीज का संपूर्ण फल प्राप्त हो सके। तो आइए जान लेते हैं वस्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में।
Hanuman Jayanti-अप्रैल में कब मनाई जा रही है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि
वास्तु नियम Hanuman Murti
यह भी जरूर पढ़ें...
वास्तु के अनुसार आप को अपने घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए। इस दिशा में ऐसी ही मूर्ति लगाएं जिसमें हनुमान जी बैठे हुए हो। ऐसा करने से घर से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
वास्तु के अनुसार आप को अपने बेड रूम में हनुमान जी की प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं होता है और इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है।
मूर्ति लगाने के बाद आप को इसकी साफ सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और इसकी पूजा भी करनी चाहिए। अगर हो सके तो हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ भी करें।
दक्षिण दिशा में हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में लाल रंग की मूर्ति लगाना और भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
अपने घर की सीढ़ियों से नीचे या फिर रसोई में हनुमान जी की मूर्ति लगाने से हमेशा बचें।
अगर आप रिश्तेदारों में मन मुटाव या ग्रह कलेश आदि का सामना कर रहे हैं तो इस स्थिति में पंच मुखी हनुमान जी की प्रतिमा घर में लाना काफी लाभदायक रहेगा और इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।