Neem Karoli Baba-बाबा नीम करोली को हनुमान जी का ही एक अवतार माना जाता है और उनके बहुत सारे ऐसे किस्से प्रचलित हैं जिनसे यह साबित होता है की उनके पास हनुमान जी की दिव्य शक्तियां थी। उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर समय उत्तराखंड में बिताया है और नैनीताल के पास ही इनका आश्रम भी है जिसे कैंची धाम के नाम से जाना जाता है। इनके विचार किसी भी निराश और हताश व्यक्ति के जीवन में भी आशा की किरण का काम कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं बाबा नीम करोली के विचारों के बारे में।
बाबा नीम करोली के विचार
बाबा नीम करोली हर व्यक्ति से प्रेम भावना रखते थे। उनका मानना था की हर व्यक्ति को सबसे प्रेम भावना रखनी चाहिए। अगर संसार में प्रेम होगा तो आधे से ज्यादा दुख और कष्ट अपने आप ही खत्म हो जाएंगे।
बाबा कहते थे की इंसान को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि घमंड करने से इंसान अकेला पड़ सकता है और उसे बहुत सारी परेशानियों का बाद में सामना भी करना पड़ सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Sadhguru Maharaj : सदगुरु द्वारा जीवन के शीर्ष सबक जो हर छात्र सीखता है
छल कपट करने की कोशिश भी न करें और इसकी बजाय ईश्वर को पाने की कोशिश करें। उनका कहना था की अगर आप ईश्वर पर भरोसा रखेंगे और उन्हें ही सब समर्पित कर देंगे तो वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से भी आप को निकाल लायेंगे।
आप को संत लोगों से कभी भी बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। अगर आप उनका सम्मान नहीं कर पा रहे हैं तो उनका अपमान भी नहीं करना चाहिए। इससे आप को दुखों और कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको अपनी क्षमता के हिसाब से दान आदि जरूर करना चाहिए और इस बात का खास ख्याल करें की आपके घर से कोई व्यक्ति भूखा न जाए। अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो ईश्वर की आप पर विशेष कृपा होगी और आप कभी भी दुखों का सामना नहीं करेंगे।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






