Shyam Rangeela: मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला इन दिनों चुनाव लड़ने के मूड में हैं। श्याम ने इसकी घोषणा करके सबको चौंका दिया है। श्याम लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ने जा रहे हैं। इसी वजह से इनको लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अधिकतर श्याम को सिर्फ बतौर कॉमेडियन ही जानते हैं। इसलिए हम आपको श्याम रंगीला के असली जीवन के बारे में और भी बहुत कुछ बताने वाले हैं।
श्याम रंगीला कौन हैं? (Who Is Shyam Rangeela)
श्याम रंगीला साल 2017 में चर्चा में आए थे। जब वो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ (The Great Indian Laughter Challenge) में आए। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ जब वो पीएम मोदी की मिमिक्री किए। इसके बाद वो विवादों में भी फंस गए। यहीं से श्याम रंगीला लोगों के बीच मशहूर हो गए।
वाराणसी से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आप सबसे मिल रहे प्रेम से मैं उत्साहित हूँ,
वाराणसी पहुँचने और नामांकन और चुनाव लड़ने को लेकर जल्द ही वीडियो के माध्यम से अपने विचार आप सबके सामने रखूँगा
वन्दे मातरम् – जय हिन्द #ShyamRangeelaforVaranasi #election— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
श्याम रंगीला कहां से हैं? (Shyam Rangeela Village)
कॉमेडियन श्याम रंगीला का जन्म 1994 में हुआ। श्याम अभी 30 की उम्र में हैं। उनका जन्म पीलीबंगा नामक जगह पर हुआ है जो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है।
श्याम रंगीला का असली नाम (Shyam Rangeela Real Name)
सोशल मीडिया आप इनको भले ही श्याम रंगीला के नाम से जानते हैं। क्योंकि कलाकारों के नाम रियल नाम से अलग होते हैं। मगर इनका असली नाम श्याम सुंदर है।
श्याम रंगीला का राजनीतिक करियर (Shyam Rangeela Political Career)
श्याम रंगीला का राजनीतिक सफर 2022 में शुरू हो गया था। श्याम रंगीला ने 2022 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। यहीं से ये राजनीति में सक्रिय रूप से आए थे। अब इस साल लोकसभा चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
वाराणसी मैं आ रहा हूँ…#ShyamRangeelaForVaranasi pic.twitter.com/8BOFx4nnjn
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
बता दें, श्याम रंगीला ने लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। इसके बाद से वो चर्चा में छाए हैं। श्याम रंगीला ने ये कंफर्म किया है कि वो मजाक नहीं कर रहे हैं। इस बार वो वाराणसी जाकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। श्याम के पोस्ट पर भी लोगों ने रिएक्शन दिए। साथ ही लोग उनके इस फैसले के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।