Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Srikanth Movie Reactions: राजकुमार राव की एक्टिंग ने फिर जीता दिल, जानिए ‘श्रीकांत’ मूवी पर क्या कह रही पब्लिक

Srikanth Movie Reactions: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 'श्रीकांत' मूवी में रियल लाइफ रोल प्ले कर रहे हैं। 'श्रीकांत' मूवी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने वाले सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 'श्रीकांत' मूवी में एक यूजर ने लिखा है कि एक बार फिर राजकुमार राव ने दिल जीत लिया है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Srikanth Movie Reactions: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao’s Movie) ‘श्रीकांत’ मूवी में रियल लाइफ रोल प्ले कर रहे हैं। ‘श्रीकांत’ मूवी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने वाले सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ‘श्रीकांत’ मूवी में एक यूजर ने लिखा है कि एक बार फिर राजकुमार राव ने दिल जीत लिया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी है। लेकिन हम और भी यूजर्स के रिएक्शन आपको दिखाएंगे। जिसके आधार पर आप ये तय कर पाएंगे कि ‘श्रीकांत’ मूवी कैसी है, क्या ‘श्रीकांत’ मूवी देखनी चाहिए या नहीं?

Advertisement

‘श्रीकांत’ मूवी की कहानी (Srikanth Movie Story In Hindi)

राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ बायोपिक है। इसमें वो एक रियल लाइफ कैरेक्टर का रोल प्ले करते दिख रहे हैं। राजकुमार ने दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का किरदार प्ले किया है। श्रीकांत बिना आंखों के भी किस तरह अपने सपनों को पूरा किए हैं, ये फिल्म उसी सफर को बयां करती है। इसमें संघर्ष, समाज का नजरिया और मोटिवेशन सबकुछ है। अगर आपको इस तरह की कहानियां पसंद हैं तो ये फिल्म देखनी चाहिए।

यह भी जरूर पढ़ें...

‘श्रीकांत’ मूवी पर क्या कह रही पब्लिक (Srikanth Movie Public Review)

‘श्रीकांत’ मूवी के पहले शो को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। हम आपको वहां से कुछेक रिएक्शन दिखा देते हैं। जिसकी मदद से आप फिल्म के बारे में मोटे तौर पर जान पाएंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- OTT Release This Week Hindi Movies: इस वीकेंड ये 6 धांसू फिल्में-वेब सीरीज OTT पर हुई हैं रिलीज

‘श्रीकांत’ मूवी के कलाकार (Srikanth Movie Casts)

इस फिल्म में एक्ट्रेस ज्योतिका ने राजकुमार के शिक्षक का किरदार निभाया है। इन दोनों के अलावा इस मूवी में अलाया एफ, शरद केलकर व अन्य भी हैं। इस बायोपिक का निर्देशन तुषार हीरानंदनी ने किया है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link