Rajasthan Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। राजस्थान मौसम विभाग ने इसलिए 17 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी कर दिया है। शुक्रवार को ही सीकर, शेखावाटी सहित कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश व ओले पड़े। इसको लेकर मौसम विभाग जयपुर की ओर से ताजा मौसम की जानकारी आई है। इस अचानक बदले मौसम ने लोगों को राहत देने का काम किया है।
राजस्थान के 17 जिलों में Yellow Alert जारी
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 11, 2024
Advertisement
राजस्थान मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, सीकर, बूंदी, बीकानेर, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, राजसमंद, झालवाड़, सवाईमाधोपुर, बारां, टोंक, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में Yellow Alert जारी किया है। यहां आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसलिए 11 मई को राजस्थान के 17 जिलों में Yellow Alert जारी किया है। बिगड़ते मौसम के बीच लोगों को बाहर निकलने से भी मना किया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
जानिए कैसे बदल गया मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज अचानक बदल गय। इसकी वजह से अलवर के बानसूर, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, जासमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली, नीमकाथाना में आंधी व तेज बारिश हुई।
राज्य में आगामी 3 दिन तीव्र अंधड़ के साथ बारिश की सम्भावना , हीट वेव से राहत |https://t.co/pVv2s3vjAQ
Advertisement— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 10, 2024
मौसम केंद्र जयपुर ने पहले ही ये जानकारी दी थी, 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर आदि संभाग के कुछ भागों में बादल गर्जन, बिजली चमकना, आंधी-पानी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 12-13 मई को भी राज्य के कई जगहों पर इस तरह का मौसम देखने को मिल सकता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






