Rajasthan Weather: राजस्थान भीषण गर्मी से जूझ रहा है। इसी बीच सीकर (Sikar Weather) समेत शेखावाटी में गर्मी के बीच मौसम बदल गया। इन इलाकों में धूल भरी आंधी, बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। सीकर और यहां के आसपास के इलाकों में अचानक पलटे मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया है। सीकर में आज का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, तभी मौसम ने अपना रूख मोड़ दिया।
सिद्धमुख, चूरू में गिरे ओले
राजस्थान के बदलते मौसम की कई तस्वीरें हमारे पास आई हैं। शुक्रवार को करीब 4 बजे सिद्धमुख, चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे। कई लोग इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। आप ऊपर सिद्धमुख, चूरू में ओले गिरने की तस्वीर को देख सकते हैं।
सीकर में छाए घनघोर बादल
सीकर की मौसम की बात करें तो यहां पर मौसम बारिश जैसा मालूम हो रहा है। आसमान में काले बादल छाए हैं। सीकर में छाए घनघोर बादल बारिश की ओर इशारा कर रहे हैं। अगर जमकर बारिश होती है तो यहां के लोगों को भीषण गर्मी से बेहद आराम मिल सकता है।
लाडनू में धूल भरी भयंकर आंधी
राजस्थान के लाडनू की बात करें तो वहां धूल भरी भयंकर आंधी देखने को मिली। इस धूल भरी आंधी ने भी गर्मी को काफी हद तक कम करने का काम किया है। संभावना है कि यहां पर बारिश हो।
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिमी राजस्थान व आस-पास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर आज 10 मई एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इस कारण दो घंटे के अंदर राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही धूलभरी आंधी भी चलेगी। इस मौके पर बादलों का गरजना, बिजली कड़कना आदि भी देखने को मिलेगा। साथ ही आज 10 मई को भी जोधपुर, बीकानेर संभाग, जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
शनिवार 11 मई को मौसम ऐसा रहने वाला है
मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक, 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर आदि संभाग के कुछ भागों में बादल गर्जन, बिजली चमकना, आंधी-पानी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 12-13 मई को भी राज्य के कई जगहों पर इस तरह का मौसम देखने को मिल सकता है।