Sapta Jyotirlinga Darshan Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने शिव भक्तों को ध्यान में रखते हुए इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन (Sapta Jyotirlinga Darshan Train) चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के जरिए आपको सात ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका मिल रहा है। ये ट्रेन जयपुर से रवाना होगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की टाइमिंग, स्टेशन और किराया (Sapta Jyotirlinga Darshan Train Time and Fare) से लेकर तमाम जानकारी आपको यहां बताने जा रहे हैं।
सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन की टाइमिंग (Sapta Jyotirlinga Darshan Train Time)
सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन 1 जून को जयपुर से रवाना होकर वाया अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होते हुए जाएगी। ये यात्रा 11 दिनों की है। इन दिनों में आप भारत के अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो ये बढ़िया है। नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीश मंदिर को देखने का मौका मिलेगा।
सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन का किराया (Sapta Jyotirlinga Darshan Train Fare)
सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन किराया दो प्रकार का है। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी की ओर से मीडिया को दिया गया है। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ में रखा गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का किराया 26,630/- रखा गया है, जिसमें एसी ट्रेन, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। वहीं, कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 31,500/- रखा गया है, जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
11 तारीख को जयपुर वापसी
इस पूरे 11 दिन के सफर के बाद आप ग्यारहवें दिन जयपुर आ जाएंगे। इस दौरान आप देश के कई ठिकानों को घूम पाएंगे। अगर आप किराया देखें तो इस हिसाब से बेहद कम है। क्योंकि, एक बार पेमेंट करने के बाद आपको रहने और घूमने फिरने पर कोई खर्च नहीं करना है।
ट्रेन में होंगी ये सारी सुविधाएं
इस ट्रेन में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी।
सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन की टिकिट बुकिंग कैसे करें (Sapta Jyotirlinga Darshan Train Ticket Booking)
- व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट
- आईआरसीटीसी का क्षेत्रीय कार्यालय:
708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान)
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






