Rajasthan 10th Result 2024 Sikar Topper: राजस्थान 10वीं का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) आ चुका है। इस बार सीकर जिला के कई बच्चों ने बढ़िया नंबर लाकर जिला व स्कूल का गौरव बढ़ाया है। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गोकुलपुरा ने इस बार 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। वहीं, महात्मा गॉंधी राजकीय स्कूल कूदन की छात्रा लक्षिता ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले में टॉप किया है।
10वीं सीकर जिला टॉपर बनीं लक्षिता (Rajasthan 10th Result 2024 Sikar Topper)

जिला सूचना विभाग की जानकारी के मुताबिक, लक्षिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। महात्मा गॉंधी राजकीय स्कूल कूदन की छात्रा लक्षिता ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले में टॉप किया है। लक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को दिया है। लक्षिता यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। बता दें, लक्षिता के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं तथा उसके पिता विजेंद्र महरिया उसी विद्यालय में कार्यरत हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
ये पढ़ें- RBSE 10th Topper 2024: सीकर की ममता बने बढ़ाया जिले का मान, 10वीं में लाए इतने अंक
पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय टॉप (PM Shri Mahatma Gandhi Vidyalaya Gokulpura)
पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गोकुलपुरा का 10 वीं बोर्ड का शानदार परीक्षा परिणाम रहा है। प्रधानाचार्या मंजू ढाका ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। सभी 26 विद्यार्थीयों ने 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। कुल 7 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के टॉपर

विद्यालय की होनहार छात्रा ऋतु महला सुपुत्री नेमीचंद महला 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रही। लक्षिता सुपुत्री नवल किशोर शर्मा ने 92.17 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा तथा कृष्णा पारीक सुपुत्र राजेंद्र पारीक ने 91.83 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया है।
राजस्थान 10वीं का रिजल्ट इस साल रहा बेहतर
10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी और छात्राओं की उत्तीर्णता 93.46 रहा है। पिछले साल 2023 की तुलना में इस बार का रिजल्ट 3 फीसद अधिक रहा है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






