RBSE 10th Topper 2024: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (RBSE 10th Board Result 2024) बुधवार को आया। इस बार सीकर की ममता ने जिले का मान बढ़ाया है। ममता ने बढ़िया अंक लाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जान लें, 10वीं का परिणाम इस वर्ष 93.03 फीसदी रहा है।
वहीं, 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी और छात्राओं की उत्तीर्णता 93.46 रहा है। पिछले साल 2023 की तुलना में इस बार का रिजल्ट 3 फीसद अधिक रहा है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे। इन लाखों में से निधि जैन ने अपनी सफलता की नई कहानी लिखी है।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
10वीं बोर्ड में सीकर जिला से ये किए हैं टॉप (Rajasthan 10th Board Topper From Sikar District)
जानकारी के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा पुरोहितान की दसवीं कक्षा की छात्रा ममता ने स्कूल में टॉप किया है। ममता ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि विद्यालय का दसवीं कक्षा का रिजल्ट बहुत शानदार रहा है जिसमें छात्रा ममता ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
सीकर जिला के 10वीं टॉपर के नाम (Sikar District 10th Topper Name)
- ममता- 92.17 प्रतिशत अंक
- प्रेम शर्मा- 89.33 प्रतिशत अंक
- किरण एवं पायल चौधरी- 88 प्रतिशत अंक
- हितेश कुमावत- 86.67 प्रतिशत अंक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा पुरोहितान ने इसकी जानकारी शेयर की है। साथ ही सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। इस तरह से इस बार सीकर जिला का नाम इन छात्रों ने रौशन करने का काम किया है।
इस दिन आया था बारहवीं का रिजल्ट
बता दें, बोर्ड की ओर से आरबीएसई 12th बोर्ड का परिणाम 20 मई को आया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा RBSE बोर्ड के परिणाम की घोषणा की थी। बता दें, राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठते हैं।