Lok Sabha Chunav Results 2024: मंगलवार को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। उससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने मीटिंग की। साथ ही इस दौरान बताया कि भारत ने लोकसभा चुनाव को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही चुनाव आयुक्त (CEC Rajeev Kumar) ने मीम बनाने वालों को भी जवाब दिया है। इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कई तरह की बातों को लेकर भी बातचीत की।
चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस बार लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे। इस तरह से हमने ये रिकॉर्ड बनाा है।
साथ ही राजीव कुमार पर कई मीम बनाए गए थे। इसको लेकर भी चुनाव आयुक्त ने मजेदार तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए गए लेकिन हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। इस तरह मीमर्स को ये बढ़िया जवाब आयोग की ओर से मिला है। उन्होंने इस बात पर ये साफ तौर पर कहा, ‘‘अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं.”
बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर चुनाव कराए गए। इस चुनाव प्रक्रिया को सात चरणों में पूरा किया गया। अंतिम चरण का मतदान 1 जून को किया गया था। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आने की बारी का इंतजार हो रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 की बड़ी खबरें और लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की जानकारी आप एक ही जगह पर पढ़ें। सीकर एफएम के Lok Sabha Election 2024 (चुनाव की खबरों के लिए यहां क्लिक करें) पर लगातार खास रिपोर्ट ला रहा है।