Lok Sabha Election Result Update: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में केंद्र की सरकार गठबंधन पर बनेगी। इसको लेकर एनडीए गठबंधन की आज अहम बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनी है। इसमें गठबंधन दल के बड़े नेता नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू आदि शामिल होंगे।
दिल्ली में आज बुधवार को सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में लोकसभा को भंग करने की सिफारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुबह साढ़े 11 बजे से ये अहम बैठक शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर ये बैठक बुलाई है।
नायडू और नीतीश से ‘इंडिया’ की बातचीत जारी
चूंकि, एनडीए गठबंधन को नायडू और नीतीश से अधिक उम्मीद है। इसलिए इन दोनों नेताओं से लगातार बातचीत जारी है। वहीं, शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है।
Who Is Sukumar Sen: कौन थे भारत के पहले चुनाव आयुक्त, जिनपर बनने जा रही है फिल्म
चुनाव आयोग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, TDP को 16, JDU को 12, शिवसेना (UBT) को 9, NCP (पावर ग्रुप) को 8 सीटें इस लोकसभा चुनाव में मिली हैं। बता दें, 16 जून को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होगा। उससे पहले सरकार बनने की उम्मीद बीजेपी कर रही है।