Rajasthan Lok Sabha Seat Result 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव के 25 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। कई जगहों पर नए सांसदों को जनता ने चुना है। इसी बीच राजस्थान की 26 साल की लड़की ने सांसद बनकर इतिहास रचा है। राजस्थान की राजनीति में युवा लड़की का सांसद बनना मिसाल की बात है। सीएम भजनलाल के गढ़ में भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव (Sanjana Jatav Story) ने ये कारनामा कर दिखाया है। राजस्थान की इस लड़की की चर्चा नेशनल लेवल पर हो रही है, क्योंकि इतने कम उम्र में राजनीति के दिग्गजों को मात देना कोई छोटी बात नहीं थी। खासकर तब जब केंद्र बीजेपी की सरकार हो। मगर उसी बीच भाजपा के प्रत्याशी को हराकर संजना जाटव ने धमाल कर दिया है।
संजना ने 51 हजार से वोट से हराया बीजेपी के प्रत्याशी को
भरतपुर लोकसभा सीट पर घमासान मुकाबला चल रहा था। संजना ने करीब 51 हजार वोटों से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को मात दी। भरतपुर में कांग्रेस ने जीतकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। चुनाव रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, संजना जाटव को कुल 579890 वोट मिले। वहीं, विपक्ष में लड़ रहे रामस्वरूप कोली को 527907 वोटों मिले। इन दोनों के बीच जीत का अंतर 51983 वोटों का रहा है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
बीजेपी के गढ़ में मारा है संजना ने सेंध
जीत तो जीत होती है। मगर तगड़ी पार्टी के घर में जाकर हराने का आनंद कुछ और होता है। ऐसा ही कुछ संजना जाटव ने किया है। दरअसल, दो बार के लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे थे। साल 2019 का लोकसभा चुनाव में भाजपा की रंजीता कोली को 707,992 और कांग्रेस के अभिजीत कुमार जाटव को 3,89,593 वोट मिले थे। वहीं, साल 2014 का लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बहादुर सिंह कोली को 5,79,825 और कांग्रेस के डॉ. सुरेश जाटव को 3,34,357 वोट मिले थे। इस हिसाब से यहां पर बीजेपी का कब्जा लंबे समय से कायम था। जिसको संजना ने तोड़ने का काम किया है।
कौन हैं संजना जाटव (Who Is Sanjana Jatav)
संजना जाटव की उम्र कम है, मगर ये काफी तेज तर्रार और सक्रिय सामाजिक नेता हैं। इलाके में संजना को लोग जानते हैं। अलवर जिले व भरतपुर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा कठूमर निवासी संजना जाटव लंबे समय से राजनीति में भी काम कर रही हैं। कांग्रेस में काफी समय से सक्रिय हैं। संजना जाटव ने बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के साथ ही राजनीति में लगाव होने के कारण आ गईं। कुछ ही समय में संजना ने एससी वर्ग के युवा चेहरे के तौर पर पहचान कायम की है। युवाओं के दिल में संजना के लिए बहुत प्यार है। यही वजह रही कि कई कद्दावर नेताओं को संजना ने दरकिनार कर जीत का सेहरा अपने सर बांध लिया है।
संजना जाटव के पति कौन हैं?
संजना जाटव के पति राजस्थान पुलिस में हैं। उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं। संजना जाटव का पीहर भरतपुर जिले के भूसावर में हैं।संजना अलवर जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं। संजना जमीनी स्तर पर काम करने के लिए जानी जाती हैं। उल्लेखनीय है कि संजना जाटव ने विधानसभा चुनाव कठूमर सीट से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची से महज 409 वोट से हार गईं थीं। फिर भी कांग्रेस ने उनको लोकसभा का टिकट दिया और आज रिजल्ट सबके सामने है।
यहां देखिए चुनाव रिजल्ट को लाइव- Rajasthan Chunav Results 2024 आपको एक क्लिक में राजस्थान के 25 सीटों के परिणाम की जानकारी मिलेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की हर खास खबर को भी आप यहां पर पढ़ें। FM Sikar की वेबसाइट पर देखिए राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बड़ी और खास खबरें।