Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Lok Sabha Election Election Result 2024) आना जारी है। यहां से ये साफ दिख रहा है कि भाजपा 400 सीटों का सपना साकार नहीं कर रही है। बीजेपी बहुमत से अधिक सीटों पर पहुंच जरूर रही है। वहीं, राजस्थान में भी बीजेपी ने14 सीटों को जीता है और 11 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो चुका है। पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है। इंडिया गठबंधन के कारण बीजेपी को नुकसान हुआ है। बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में समाप्त हुए थे। अंतिम चरण का मतदान 1 जून को हुआ था। सीकर (Sikar Lok Sabha Election Result 2024) से भाजपा के मौजूदा सांसद सुमेधानन्द सरस्वती चुनाव हार गए हैं। सीकर से इंडिया गठबंधन के अमर राम की जीत हो चुकी है। सीपीआई (एम) के नेता और किसान चेहरा अमराराम ने बीजेपी के जीत का सिलसिला तोड़ दिया है। सीकर लोकसभा सीट (Sikar Lok Sabha Chunav Result 2024), राजस्थान लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024) की पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ।
PM Modi at BJP Headquarter: बड़े मंंगल के दिन तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बड़े मंंगल के दिन तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। वहां पर पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
PM Modi at BJP Headquarter: पीएम मोदी का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। वहां पर पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। साथ ही पीएम ने समर्थकों का हौंसला बढ़ाने का काम किया।
Lok Sabha Chunav Result 2024: 400 सीट नहीं आने पर बीजेपी समर्थक नाराज, तोड़ दिया TV
बीजेपी ने भरे संसद में 400 पार का नारा दिया था। इसके बाद भाजपा के समर्थक 400 की उम्मीद में थे लेकिन ये आंकड़ा काफी दूर रह गया। इस कारण राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने TV तोड़ा। ये घटना आगरा, उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है।
Lok Sabha Chunav Result 2024: कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी को दी बधाई
दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से कन्हैया कुमार हार स्वीकार चुके हैं। कन्हैया ने लिखा है, “मैं उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता, कांग्रेस पार्टी और हमारे चुनाव में अपना योगदान देने वाले समस्त कार्यकर्ताओं, साथियों और इंडिया समूह के सभी सहयोगी दलों का दिल से धन्यवाद अदा करता हूँ। इस भीषण गर्मी में चुनाव करवाना एक कठिन ज़िम्मेदारी थी। इस ज़िम्मेदारी के सफ़ल निर्वहन के लिए चुनाव आयोग, पुलिस, सुरक्षाकर्मी एवं नगरीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं।अंत में मेरे विपक्षी उम्मीदवार मनोज तिवारी जी को तीसरी बार सांसद चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि वो जनता की आकांक्षाओं पर खड़े उतरेंगे।”
Congress: भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के वापसी पर कहा है कि, देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी। गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई।
Sikar Lok Sabha Chunav Result 2024: सीकर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 4 हजार 337 मतों की गिनती की गई
सीकर में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न की गई। साथ ही विजयी उम्मीदवार अमरराम को प्रमाण पत्र दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि सीकर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 856 वैध मत पाए गए है, जबकि 3 हजार 481 मत रद्द हुए है। सीकर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 4 हजार 337 मतों की गिनती की गई है।
Sikar Lok Sabha Chunav Result 2024: अमरराम को मिला प्रमाण पत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी बधाई
सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य कक्ष में मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के अमराराम को संसद सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया तथा विजयी होने पर बधाई दी। कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के अमराराम ने जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह, चुनाव से जुडे़ सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा शांति पूर्वक व निष्पक्ष रहकर निर्वाचन सम्पन्न कराने पर बधाई दी तथा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Congress Press Conference: राहुल गांधी ने कहा, संविधान की जीत, बीजेपी की बड़ी हार
दिल्ली कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस हो रहा है। इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान बचाने की बात पर जोर दिया और कहा कि हम इसमें सफल रहे। वहीं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के अहंकार की हार हुई है। बीजेपी की ये बहुत बड़ी हार है, ये लोकतंत्र की जीत है। ये जनता का रिजल्ट है,जनता की जीत है। इस चुनाव में जनता ने किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है।
Lok Sabha Chunav Result 2024: राहुध गांधी जीते
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जीत चुके हैं। वायनाड सीट से राहुल गांधी को जीत मिली है। बता दें, रायबरेली की सीट से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024: वाराणसी से जीते पीएम मोदी
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत चुके हैं। वाराणसी से 152000 से अधिक मतों से चुनाव जीते हैं। यहां पर कांग्रेस के अजय राय को हार मिली है।
Rajasthan Lok Sabha 25 Seats Results 2024: राजस्थान के 25 सीटों का परिणाम यहां देखिए
राजस्थान की आधे से अधिक सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। देखिए राजस्थान में बीजेपी को कितनी सीटें मिली हैं और राजस्थान में कांग्रेस ने कितनी सीटें (Congress In Rajasthan Lok Sabha Election 2024) जीती हैं।
Amethi Lok Sabha Chunav Result 2024: अमेठी से स्मृति ईरानी हारी
अमेठी की सीट से सांसद स्मृति ईरानी को करारी हार मिली है। इस सीट से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जीत गए हैं। बता दें, यहां पर चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को दी गई थी। वहीं, रायबरेली की लोकसभा सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत
राजस्थान के हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने 90 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है। निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी हार गए।
पीएम Modi दे सकते हैं त्यागपत्र
खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी 7 बजे पहुंचेंगे बीजेपी हेडक्वार्टर। वहां जाने के बाद वो त्यागपत्र दे सकते हैं।
Sikar Chunav Result 2024: सीकर के अलावा इन सीटों से इंडिया गठबंधन की जीत
राजस्थान के सीकर सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमर राम की जीत की घोषणा हो चुकी है। दो बार के विजेता सांसद (बीजेपी) स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को हराया है। इसके अलावा झुंझुनू से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला और चुरू से राहुल कसवा जीत चुके हैं।
Sikar Chunav Result 2024: सीकर सीट से इंडिया गठबंधन की जीत
राजस्थान के सीकर सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमर राम की जीत की घोषणा हो चुकी है। दो बार के विजेता सांसद (बीजेपी) स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को हराया है।
Rajasthan Chunav Result 2024: सीकर सीट से इंडिया गठबंधन की जीत तय
राजस्थान के सीकर सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमर राम की जीत तय दिख रही है। अब तक नतीजों में वो भाजपा के मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को भारी मतों से पीछे छोड़ रहा है। अमराराम को मिले 564867 वोट और भाजपा के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को 506279 वोट मिले है। सीकर में 11 लाख 18हजार 319 मतों की गणना हो चुकी है।
Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते। इस तरह से कांग्रेस राजस्थान में दो सीट जीत चुकी है। इससे पहले भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव जीत चुकी हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुला
भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव जीत चुकी हैं। ये राजस्थान में कांग्रेस की पहली जीत है, इसके साथ ही कांग्रेस का इस साल जीत का खाता खुल चुका है।
ये अभी अलवर ज़िला परिषद की पार्षद हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: बीकानेर से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल की जीत
बीकानेर से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल करीब 40,000 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को हराया है। राजस्थान में भाजपा 4 सीट जीत चुकी है। झालावाड़ से बीजेपी के दुष्यंत सिंह 5वीं बार जीते, अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी जीते, राजसमंद से भाजपा महिमा कुमारी (घोषणा होना बाकि) और जयपुर शहर से मंजू शर्मा भाजपा से जीत चुकी हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में भाजपा 3 सीट जीती
राजस्थान में भाजपा तीन सीट जीत चुकी है। झालावाड़ से बीजेपी के दुष्यंत सिंह 5वीं बार जीते, अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी जीते, राजसमंद से भाजपा महिमा कुमारी (घोषणा होना बाकि) और जयपुर शहर से मंजू शर्मा भाजपा से जीत चुकी हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान के सभी 25 सीटों की 10वें राउंड की गिनती पूरी
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर गणना (Rajasthan Chunav Result 2024 Live Updates) जारी है। मतगणना केंद्रों पर गिनती हो रही है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सभी पच्चीस लोकसभी सीटों पर 10 राउंड (Rajasthan Chunav Result 2024 News In Hindi) गिनती हो चुकी है।
Rajasthan Jhunjhunun Chunav Result 2024: झुन्झुनू 10वें राउंड में कांग्रेस की बड़ी छलांग
झुन्झुनू में कांग्रेस एक झटके में 5952 वोटों से आगे निकलती दिख रही है। फतेहपुर विधानसभा से मिली है इस राउंड में बड़ी बढत। अकेले इस राउंड में मिली 4998 वोटों की बढत। अब कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 5952 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में भाजपा की पहली जीत
राजस्थान में भाजपा को पहली जीत मिली है। जयपुर शहर से जीती मंजू शर्मा। यहां पर मंजू शर्मा बढ़िया वोटों से जीती हैं।
Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में 25 सीटों में कांग्रेस कितनी जीत रही?
सीकर, चूरू आदि कई लोकसभा सीट से कांग्रेस आगे बढ़ती दिख रही है। अगर पहले रूझानों की बात करें तो राजस्थान में कांग्रेस पैर पसारती नजर आ रही है। ये आंकड़े बीजेपी को बेचैन कर सकते हैं।
Rajasthan Churu Lok Sabha Chunav Result 2024: चूरू सीट से कांग्रेस आगे
राजस्थान के चूरू सीट से कांग्रेस आगे की ओर निकलती दिख रही है। यहां पर कांग्रेस के राहुल कस्वां 20,033 मतों से आगे दिख रहे हैं। अब तक राहुल कस्वां को 95,527 वोट और भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया को 75,494 मत मिले हैं।
Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: राजस्थान के पहले रुझान में दिख रहा बड़ा उलट फेर
राजस्थान के पहले रुझान को देखा जाए तो यहां पर पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस बढ़त की ओर है। वहीं, भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। बीजेपी को 13 और कांग्रेस को बारह सीट पर बढ़त दिख रही है।
Sikar Lok Sabha Chunav Result 2024: सीकर सीट से 5 राउंड गिनती, INDIA के अमराराम आगे
सीकर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अमराराम 1922 वोटों से आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड की गिनती के बाद पांचवा राउंड चल रहा है, जहां अमरराम की बढ़त लगातार बरकार है।
Rajasthan Chunav Result 2024: सीकर सीट से 4 राउंड गिनती पूरी, INDIA गठबंधन के अमराराम आगे
सीकर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अमराराम 1234 वोटो से आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड की गिनती के बाद भी अमरराम की बढ़त बरकार है। गठबंधन उम्मीदवार अमराराम को अब तक 21798 वोट मिले हैं। साथ ही भाजपा प्रत्याशी सांसद समेधांनन्द सरस्वती को अब तक मिले 20561 वोट मिले हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024: रायबरेली से राहुल गांधी आगे
रायबरेली की लोकसभा सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। करीब दो हजार वोटों से राहुल गांधी यहां पर आगे हैं। जबकि, वाराणसी सीट से पीएम मोदी पीछे हैं। यहां से अजय राय आगे चल रहे हैं।
Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: सीकर सीट से दो राउंड गिनती पूरी, INDIA गठबंधन के अमराराम आगे
सीकर लोकसभा सीट पर दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। दो राउंड के बाद इंडिया गठबंधन के अमराराम 1417 वोटो से आगे हैं तो वहीं, भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती पीछे चल रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024: PM Modi करीब 6 हजार वोटों से पीछे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी पीछे करीब 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय आगे हैं।
Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: सीकर सीट से INDIA गठबंधन के अमराराम आगे
राजस्थान के कई सीटों से पहले राउंड की गणना हो चुकी है। खबर है कि सीकर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के अमरराम आगे चल रहे हैं। बता दें, राजस्थान की सभी 25 सीटों पर रुझान आ रहे हैं। शुरूआती रुझान में राजस्थान में बीजेपी 16 सीट, कांग्रेस 5 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।
Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: रुझान में NDA आगे
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर रुझान आ रहे हैं। शुरूआती रुझान में राजस्थान में बीजेपी 16 सीट, कांग्रेस 5 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024: सुबह 9 बजे तक का चुनाव आयोग का रुझान
सुबह 9 बजे तक ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 75 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 25 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है।
Lok Sabha Chunav Result 2024: मतगणना से पहले ये एक सीट जीती भाजपा
मतगणना अभी आरंभ हुआ है उससे पहले ही भाजपा ने एक सीट पक्की कर ली है। सूरत सीट से उम्मीदवार ना होने के कारण यहां से भाजपा के प्रत्याशी को जीत दे दी गई है। बता दें, यहां से कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया था और फिर एक नामांकन खारिज होने के बाद सभी उम्मीदवार यहां से नामांकन वापस ले लिए थे।
Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: राजस्थान की 25 सीटों पर रुझान आने आरंभ
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर रुझान आ रहे हैं। शुरूआती रुझान में राजस्थान में बीजेपी 20 सीट, कांग्रेस 4 और अन्य एक सीटों पर आगे चल रहे हैं।
सीकर भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद सुमेधानन्द सरस्वती पहुंचे मतगणना स्थल
सांसद सुमेधानन्द सरस्वती आज सुबह वैदिक आश्रम में हवन पूजन करने के बाद शहर के गणेश जी मंदिर गए थे। वहां पर पूजा और हवन करने के बाद मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं।
खोले गए स्ट्रांग रूम, पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती
अधिकारियों व एजेंट्स की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोल दिए गए हैं। अलग-अलग जगहों से खोले गए स्ट्रांग रूम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। नियम के अनुसार पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती होगी।
सीकर में भाजपा का जीत से पहले जश्न
सीकर में भाजपा कार्यकर्ता जीत से पहले ही जश्न मनाते दिख रहे हैं। सुबह से ही मिठाई बांटते और खाते दिख रहे हैं कार्यकर्ता। एसके कॉलेज के बाहर इस तरह का नजारा दिख रहा है।
Rajasthan Chunav 2024: राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार?
राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों का परिणाम आज जारी होगा और इसके साथ ही तय हो जाएगा कि देश में इस बार मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार फिर सत्ता में आएगी या फिर कांग्रेस इंडिया गठबंधन के सहारे वापसी करेगी।
ECI PC Updates: रिजल्ट से पहले चुनाव आयोग की मीटिंग
Lok Sabha Chunav Results 2024: मंगलवार को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। उससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने मीटिंग की। साथ ही इस दौरान बताया कि भारत ने लोकसभा चुनाव को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Sikar Lok Sabha Chunav Results 2024: सीकर में कब से होगी मतगणना
Sikar Lok Sabha Chunav Results 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट (Lok Sabha Election Results 2024) आ रहा है। इसको लेकर सीकर जिला में मतगणना को लेकर चौकस तैयारी की गई है। जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं की हैं।
Rajasthan Chunav Updates: राजस्थान के 25 सीटों में से पहले कहां का आएगा परिणाम
मंगलवार को चुनाव आयोग लोकसभा का रिजल्ट जारी करेगा। जिसके लिए देशभर के मतगणना केंद्रों पर गिनती होगी। राजस्थान के पच्चीस लोकसभा क्षेत्रों (Rajasthan Chunav Results 2024 Live Update) के सीटों की गिनती भी होगी।
Postal Ballots: चुनाव आयोग ने मानी विपक्ष की बात
इंडिया गठबंधन ने रविवार को चुनाव आयोग से कहा था कि वह ईवीएम की गिनती को अंतिम रूप देने से पहले पोस्टल बैलेट्स (डाक मतपत्रों) की गणना पूरी की जाए और इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी करें। विपक्ष की इस बात को मानते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर चुनाव में बैलेट पेपर की गिनती पहले ही शुरू होती है और इस बार फिर बैलेट पेपर की गिनती पहले होगी। इसके आधे घंटे के बाद EVM वोटों की गिनती होगी।
गर्मी में चुनाव नहीं कराने चाहिए थे- चुनाव आयोग
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि ‘इस बार हमारी लर्निंग ये रही कि इतनी गर्मी में चुनाव नहीं कराने चाहिए थे। ये चुनाव एक महीने पहले भी हो सकते थे।’
Sikar Chunav Results 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्देश
मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट को निर्धारित समय 7 बजे से पूर्व पहुंचना होगा, जिससे उनके पास इत्यादि का निरीक्षण करने के पश्चात निर्धारित मतगणना स्थल पर पहुंच सके। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन व वाहन नहीं ले जा सकेंगे। आठ विधानसभाओं में मतगणना के लिये प्रत्येक में 14-14 टेबल होगी।