Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: ये हैं राजस्थान लोकसभा के 10 HOT Seat, इन सीटों पर है देश की नजर

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) हो चुके हैं। बस वोटों की गिनती बाकी है। हम बात करेंगे राजस्थान लोकसभा सीट की, यहां पर करीब 10 हॉट लोकसभा सीट है। जिस पर देश की नजर है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
9 Min Read

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) हो चुके हैं। बस वोटों की गिनती बाकी है। इस बार बीजेपी 400 का आकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अगर पूर्ण बहुमत के साथ BJP आती है तो पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आज बात करेंगे राजस्थान के लोकसभा चुनाव की जहां पिछली 2 बार से बीजेपी पूरी 25 के 25 सीट जीतती आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां अबकी बार कांटे की टक्कर। कांग्रेस यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। अपने 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ये राज्य लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस के बीच युद्ध का मैदान रहा है। चलिए एक नजर यहां की हॉट सीट पर डाल लेते हैं जिन पर पूरे देश की नजर है।

पहले जान लेते हैं राजस्थान के प्रमुख उम्मीदवारों और निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में ये इस प्रकार है (Rajasthan key candidates)

1. अर्जुन राम मेघवाल (भाजपा) बीकानेर

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

2. राहुल कस्वां (कांग्रेस) चूरू

3. ओम बिरला (भाजपा) कोटा

Advertisement

4. भागीरथ चौधरी (भाजपा) अजमेर

5. मंजू शर्मा (भाजपा) जयपुर

Advertisement

6. वैभव गहलोत (कांग्रेस) जालौर

7. करण सिंह उचियारड़ा (कांग्रेस) जोधपुर

Advertisement

8. ललित यादव (कांग्रेस) अलवर

9. सी. पी. जोशी (कांग्रेस) भीलवाड़ा

10. रविंद्र सिंह भाटी (निर्दलीय) बाड़मेर

राजस्थान के वो निर्वाचन क्षेत्र जिनपर देशभर की नजरे लगाए बैठा है:

1. बाड़मेर (Barmer)

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित राजस्थान के सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है बाड़मेर। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati), कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनिवाल (Umeda Ram Beniwal ) और भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यहां से रवींद्र भाटी का पलड़ा भारी है।

2. जयपुर (Jaipur)

राजस्थान की राजधानी है जयपुर। अपनी शहरी आबादी और आर्थिक महत्व के कारण चुनावों में ये हॉट सीट मानी जाती है। जयपुर शहर की लोकसभा सीट पर बीजेपी ने फेमस नेता भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा (Manju Sharma) को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Kachariyawas) को उम्मीदवार बनाया। बताया जा रहा है कि यहां राम मंदिर का मुद्दा जोरों पर है। इसलिए बीजेपी यहां मजबूत दिखती है।

ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election 2024 Hot Seat: ये हैं देश की ‘हाई प्रोफाइल’ लोकसभा सीटें, जहां हारने वाले भी ‘हीरो’ से कम नहीं

3. जोधपुर (Jodhpur)

जोधपुर राजस्थान के प्रमुख शहरों में से एक है और राज्य में इसका महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रभाव है। जोधपुर से भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा (Karan Singh Uchiyarda) से कड़ी टक्कर मिलेगी। कांग्रेस नेता करण सिंह का ये पहला लोकसभा चुनाव है जबकि शेखावत 2014 और 2019 में लगातार 2 जीत के बाद तीसरी बार चुनावी मैदान में है। करम सिंह ने गजेंद्र सिंह को ‘बाहरी’ बताते हुए ‘स्थानीय’ और ‘बाहरी’ का मुद्दा लोकसभा चुनाव में उठाया था।

4. अजमेर (Ajmer)

अजमेर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है। ये अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण राज्य का महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है। अजमेर के जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर SC/ST की आबादी लगभग 22 प्रतिशत है। जाट समुदाय की आबादी लगभग 16-17 प्रतिशत है। यहां मुस्लिमों की आबादी भी लगभग 12 फीसदी है। कुछ क्षेत्रों में राजपूत और वैश्य समुदाय बहुतायत में पाए जाते हैं। यहां पर बीजेपी के भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी (Ramchandra Choudhary) के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।

5. कोटा (Kota)

कोटा राजस्थान का महत्वपूर्ण शैक्षिक केंद्र है। इस लोकसभा सीट पर पर युवा और पढे-लिखे लोग होने के कारण यहां से कौन जीतता है ये बहुत मायने रखता है। यहां पर सबकी नजरें लगी रहती हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को कोटा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उन्हें यहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) से कड़ी चुनौती मिल रही है। गुंजल पहले बीजेपी में थे और उनकी तभी से बिरला से उनका 36 का आंकड़ा रहा है।

6. उदयपुर (Udaipur)

इसे झीलों के शहर” के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर राजस्थान का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र हैं जो चुनावों में भूमिका निभाते हैं। उदयपुर लोकसभा सीट फिलहाल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। उदयपुर की कुल जनसंख्या 29,52,477 है जिसका 81 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 18 प्रतिशत हिस्सा शहरी है। इसकी कुल आबादी का 5.05 फीसदी अनुसूचित जाति और 59.08 फीसदी अनुसूचित जनजाति है। इसमें मीणा भी शामिल हैं। यहां से बीजेपी ने मन्नालाल रावत (Manna Lal Rawat) पर दांव लगाया है। वहीं कांग्रेस ने ताराचंद मीणा (Tarachand Meena) को मैदान में उतारा है। पिछली बार बीजेपी ने ये सीट जीती थी।

7. भीलवाड़ा (Bhilwara)

राजस्थान का भीलवाड़ा एक औद्योगिक शहर है जिसकी आबादी काफी है। अपने कपड़ा उद्योग के लिए मशहूर होने के कारण ये राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बन जाता है। राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और INC के कैंडिडेट डॉ. सीपी जोशी (C P Joshi) भीलवाड़ा सीट पर भाजपा के दामोदर अग्रवाल (Damodar Agarwal) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़िए- What are Exit Polls: एग्जिट पोल कैसे होता है और भारत में पहली बार एग्जिट पोल कब हुआ था?

8. अलवर (Alwar)

राजस्थान का अलवर शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पास स्थित है। दिल्ली से कनेक्टिविटी होने के कारण ये रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। यहां की शहरी और ग्रामीण आबादी इसे और भी दिलचस्प बना देती है। यहां से बीजेपी के भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) मैदान में हैं। उन्हें कांटे की टक्कर देने उतरे हैं कांग्रेस के नेता ललित यादव (Lalit Yadav)।

9. बीकानेर (Bikaner)

थार रेगिस्तान क्षेत्र में बीकानेर की अपनी अनूठी सांस्कृतिक पहचान है। ये राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बीकानेर से इस बार भी बीजेपी ने मौजूदा कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने उनके सामने गोविंदराम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) को उतारा है। यहां मुकाबला दो मेघवालों के बीच है पर पलड़ा बीजेपी के कैंडिडेट का भारी है।

10. सीकर (Sikar)

राजस्थान की इस लोकसभा सीट में किसान अधिक हैं। सीकर अपनी कृषि अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर इसका काफी प्रभाव है। यहां से कांग्रेस ने गठबंधन प्रत्याशी अमराराम (Amraram) को समर्थन दिया है। वो सीपीएम के कैंडिडेट हैं। उधर भाजपा ने दो बार से इस सीट पर जीत रहे सुमेधानन्द सरस्वती (Sumedhanand Saraswati) को ही उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव 2024 की बड़ी खबरें और लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की जानकारी आप एक ही जगह पर पढ़ें। सीकर एफएम के Lok Sabha Election 2024 (चुनाव की खबरों के लिए यहां क्लिक करें) पर लगातार खास रिपोर्ट ला रहा है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link