Weather Update Today: राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिसके पीछे अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम का हाथ है। उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने किसानों और मंडियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आज राज्य के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर शामिल हैं।
अगले कुछ दिनों में मौसम का रुख
अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है और बंगाल की खाड़ी में भी एक अन्य सिस्टम विकसित हो रहा है, जो संभावित रूप से साइक्लोन का रूप ले सकता है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय होगा। इन सभी मौसम प्रणालियों के चलते राजस्थान में 26 अक्टूबर से बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में तेज बारिश के साथ बिजली और तेज हवा की स्थिति बन सकती है।
उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञों ने उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिसका असर बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में देखा जाएगा। बीकानेर, नागौर, अलवर सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। बीते 24 घंटों के दौरान सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा रहा। वहीं, दौसा में 14.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
दिन में साफ आसमान, शाम को ठंडी हवा
राजस्थान में पिछले दिन सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलीं, जबकि दिन में साफ आसमान और तेज धूप रही। शनिवार को बाड़मेर में सबसे अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert







