Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर पहला रुझान आ चुका है। राजस्थान के आंकड़े भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ा रहे हैं। क्योंकि, पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस राजस्थान में बढ़ती दिख रही है जबकि, भाजपा का पलड़ा कमजोर होता दिख रहा है। आइए समझते हैं कि कांग्रेस कहां से लीड कर रही है और राजस्थान में जीत सकती है-
राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों को लेकर रूझान
राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों को लेकर रूझान देखने को मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर बीजेपी को 13 और कांग्रेस को बारह सीट पर बढ़त दिख रही है। ये आंकड़े बीजेपी के लिए सही संकेत नहीं हैं।
सीकर के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमरराम आगे हैं। इनके अलावा झुंझुनू से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला आगे, दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा, जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा कांग्रेस आगे, भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव, चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वा आगे बताए जा रहे हैं।
वहीं, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी आगे, जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा, अलवर से बीजेपी के भूपेंद्र यादव, करौली धौलपुर से इंदु देवी जाटव, टोंक सवाई माधोपुर से बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और नागौर से हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं।
बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरह से गायब हो गई थी। यहां पर बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी। मगर इस बार लगता है कि कांग्रेस फिर से राजस्थान में वापसी करेगी।
यहां देखिए चुनाव रिजल्ट को लाइव- Rajasthan Chunav Results 2024 आपको एक क्लिक में राजस्थान के 25 सीटों के परिणाम की जानकारी मिलेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की हर खास खबर को भी आप यहां पर पढ़ें। FM Sikar की वेबसाइट पर देखिए राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बड़ी और खास खबरें।