Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Sikar Chunav Results 2024: मोबाइल बैन से लेकर विजय जुलूस तक, जानिए मतगणना केंद्र पर क्या नहीं कर सकते उम्मीदवार

Sikar Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सीकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। साथ ही मतगणना केंद्र पर कई तरह के रोक लगाए गए हैं। जिसका पालन उम्मीदवारों को करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने केंद्र का निरीक्षण किया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी दी है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Sikar Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सीकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। साथ ही मतगणना केंद्र पर कई तरह के रोक लगाए गए हैं। जिसका पालन उम्मीदवारों को करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने केंद्र का निरीक्षण किया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी दी है।

Advertisement

लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 4 जून को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में मतगणना होगी। मतगणना को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि 4 जून 2024 को मतगणना स्थल पर विधानसभा क्षेत्र सीकर, दांतारामगढ़, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, धोद, लक्ष्मणगढ़, चौंमू, नीमकाथाना के मतों की गणना श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में होगी।

काउंटिंग एजेंट को सुबह 7 बजे से पूर्व पहुंचना होगा

मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट को निर्धारित समय 7 बजे से पूर्व पहुंचना होगा, जिससे उनके पास इत्यादि का निरीक्षण करने के पश्चात निर्धारित मतगणना स्थल पर पहुंच सके। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन व वाहन नहीं ले जा सकेंगे। आठ विधानसभाओं में मतगणना के लिये प्रत्येक में 14-14 टेबल होगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये पढ़ें- Rajasthan Chunav Results 2024: राजस्थान के 25 सीटों में से पहले कहां का आएगा परिणाम, सीकर या कोई और?

विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है

मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन का परिणाम घोषित होगा। निर्वाचित अभ्यर्थी अपना परिणाम तथा प्रमाण पत्र लेने के लिये अधिकतम चार लोगों को साथ ला सकते हैं। विजय जुलूस नहीं निकाला जाये व आदर्श आचार संहिता की पालना आवश्यक रूप से करनी होगी। परिणाम घोषित होने के बाद ईवीएम उसी स्थान पर सील की जायेगी। सीलिंग के दौरान अभ्यर्थी उपस्थित रह सकते है।

Advertisement

ये पढ़िए- Sikar Lok Sabha Chunav Results 2024: सीकर में कब से होगी मतगणना, जानिए समय से लेकर तमाम जानकारी

मतगणना दिवस पर सूखा दिवस की पालन का निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने जिला आबकारी अधिकारी सीकर को निर्देशित किया कि मतगणना दिवस 4 जून 2024 को सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करे। इस दौरान शराब आदि की बिक्री नहीं की जा सकती है।

Advertisement

यहां देखिए चुनाव रिजल्ट को लाइव- Rajasthan Chunav Results 2024 आपको एक क्लिक में राजस्थान के 25 सीटों के परिणाम की जानकारी मिलेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की हर खास खबर को भी आप यहां पर पढ़ें। FM Sikar की वेबसाइट पर देखिए राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बड़ी और खास खबरें।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link