Sikar Lok Sabha Chunav Results 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट (Lok Sabha Election Results 2024) आ रहा है। इसको लेकर सीकर जिला में मतगणना को लेकर चौकस तैयारी की गई है। जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं की हैं। सीकर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट (Sikar Lok Sabha Chunav Results 2024) गणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गणना श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में मंगलवार को 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। मतगणना से पूर्व, मतगणना के दौरान एवं मतगणना के पश्चात सीकर शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट एवं आरक्षित गणन अभिकर्ताओं,अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल से निकासी तथा परिसंचलन व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ये लोग कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पैनी नजर बनाए रखेंगे।
तीन लेयरों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना के दिन सीकर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी दिख रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के परिसर में होगी, उस दौरान थ्री लेयर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था होगी।
सीकर में मतगणना के दौरान चौकस सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक, आदेशानुसार हरदेव सिंह बाजिया उप निदेशक उद्यान सीकर श्री कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक और मतगणना परिसर के 100 मीटर परिधीय क्षेत्र के प्रवेश बिन्दु पर, दयानन्द, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग सीकर श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के परिसर में, राजेन्द्र कुमार चौधरी सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के गेट नम्बर 1, श्री धर्मवीर मीणा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के गेट नम्बर 2,विरेन्द्र खीचड़ अधिशाषी अभियन्ता (ओएण्डएम) अ०वि० वि०नि०लि० सीकर श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के गेट नम्बर 3 पर नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी सुबह 6 बजे से ही नियुक्ति स्थान पर मौजूद रहेंगे।
विधानसभा वार मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि आम चुनाव 2024 के मतों की गणना के लिए श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के विभिन्न कमरों में विधानसभा वार मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ (33) में मतगणना के लिए कमरा नम्बर 78, धोद (34) में कमरा नम्बर 31, सीकर (35) में कमरा नम्बर 108, दांतारामगढ़ (36) में 30, खण्डेला (37) में कमरा नम्बर 102, नीमकाथाना (38) में कमरा नम्बर 73, श्रीमाधोपुर (39) में कमरा नम्बर 64, चौंमू (43) में कमरा नम्बर 40 में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव 2024 की बड़ी खबरें और लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की जानकारी आप एक ही जगह पर पढ़ें। सीकर एफएम के Lok Sabha Election 2024 (चुनाव की खबरों के लिए यहां क्लिक करें) पर लगातार खास रिपोर्ट ला रहा है।