Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर गणना (Rajasthan Chunav Result 2024 Live Updates) जारी है। मतगणना केंद्रों पर गिनती हो रही है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सभी पच्चीस लोकसभी सीटों पर 10 राउंड (Rajasthan Chunav Result 2024 News In Hindi) गिनती हो चुकी है। यहां पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। साथ ही इससे कांग्रेस में खुशी और बीजेपी के लिए चिंता दिख रही है।
राजस्थान के 25 सीटों पर 10 राउंड के बाद क्या है हाल-
बाड़मेर जैसलमेर उम्मेदा राम 51703 से आगे
नागौर हनुमान बेनीवाल 11326से आगे
जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत 20883
सीकर से अमराराम चौधरी 45299 से आगे
झुंझनू से बृजेंद्र ओला 11616 वोट से आगे
दौसा मुराली लाल मीणा 117486 से आगे
करौली से हरी भजन लाल (INC) 73581से आगे
जालौर से लुंबा राम 97486से आगे
उदयपुर से मन्ना लाल (BJP) 115618
चितौड़ से सीपी जोशी 129167से आगे
जयपुर शहर मंजू शर्मा 237411से आगे
जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा 8803 से आगे
गंगानगर से कुलदीप इंदौरा 40587 से आगे
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल 28142 से आगे
बांसवाड़ा से राजकुमार कुमार 113680 से आगे
अजमेर से भागीरथ चौधरी 197046 से आगे
अलवर से भाजपा के भूपेंद्र यादव 54817 वोट से आगे
चूरू से राहुल कसवा 25177 से आगे
भरतपुर से संजना जाटव (INC) 39644 वोट से आगे
झालावाड़ से दुष्यंत सिंह 149808 से आगे
कोटा से ओम बिरला 15256 से आगे
भीलवाड़ा से भाजपा दामोदर अग्रवाल 184840 से आगे
पाली से पीपी चौधरी 94596 से आगे है
राजसमंद से महिमा कुमारी 203745 से आगे
टोंक से हरिश मीना 26217 वोट से आगे
Rajasthan Chunav Results 2024: राजस्थान के 25 सीटों में से पहले कहां का आएगा परिणाम, सीकर या कोई और?
हालांकि, भाजपा को कुछ सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर (शहरी) सीट से भाजपा को जीत मिल चुकी है। वहीं, कुछ सीटों पर घोषणा होनी बाकी है।
यहां देखिए चुनाव रिजल्ट को लाइव- Rajasthan Chunav Results 2024 आपको एक क्लिक में राजस्थान के 25 सीटों के परिणाम की जानकारी मिलेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की हर खास खबर को भी आप यहां पर पढ़ें। FM Sikar की वेबसाइट पर देखिए राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बड़ी और खास खबरें।