CBSE: सीबीएसई की रडार पर राजस्थान की कई स्कूल हैं। सीबीएसई की ओर से इन स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। सीबीएसई की इस लिस्ट में सीकर के भी दो स्कूल हैं जिनको नोटिस मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने औचक निरीक्षण के दौरान राजस्थान व दिल्ली के 27 स्कूलों में अनियमितताएं पाई हैं। इनमें राजस्थान के 5 स्कूलों के नाम भी शामिल हैं। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को नोटिस थमाया है।
जानिए क्यों CBSE ने स्कूलों को भेजा है नोटिस
नोटिस जारी करने पर सीबीएसई का कहना है कि निरीक्षण के दौरान बोर्ड को इन स्कूलों में बायलॉज का उल्लंघन पाया गया है। इस बारे में बोर्ड सचिव हिमांशु गुप्ता ने ये भी बताया है कि अधिकांश स्कूलों को ‘कारण बताओ नोटिस’ किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर इन स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
निरीक्षण के बाद पाया गया कि इन स्कूलों में डमी नामांकन किया जा रहा है। साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा में बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों का एनरोलमेंट किया गया हैं, जो शारीरिक रूप से कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं।
सीकर के CBSE स्कूलों को भेजा गया है नोटिस | CBSE Dummy Schools List Sikar
CBSE Dummy Schools List Sikar: जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीकर के इन CBSE स्कूलों को नोटिस भेजा है। इसमें सीकर के सिर्फ दो स्कूल हैं। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान के कुल पांच सीबीएसई विद्यालयों को नोटिस थमाया है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert