Inspire Award Yojana Rajasthan: राजस्थान इंस्पायर अवॉर्ड योजना (Inspire Award Yojana) के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां अपना आईडिया देकर अवार्ड ले सकते हैं। इंस्पायर अवॉर्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Inspire Award Rajasthan Online) भी कर सकते हैं।
राजस्थान इंस्पायर अवॉर्ड योजना (inspire award yojana rajasthan) में नए सत्र के आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना के लिए कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। कोई भी योग्य स्टूडेंट 15 सितंबर तक अपना आवेदन और आइडिया सब्मिट कर सकते है।
इंस्पायर अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Inspire Award Rajasthan Online)
इंस्पायर अवॉर्ड योजना के लिए आप इस वेबसाइट https://www.inspireawards-dst.gov.in/ पर जाकर आवेदन भेज सकते हैं। साथ ही किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य इंस्पायर अवॉर्ड मानक पोर्टल पर बनी स्कूल आईडी से लॉगइन करना होगा। यहां पोर्टल पर प्रधानाचार्य अधिकतम पांच आइडिया अपलोड कर सकते हैं।
इंस्पायर अवार्ड के लिए ये जरूर करें
इंस्पायर अवार्ड नामांकन करने वाले बच्चे को 150 शब्दों में अपने हर आइडिया का शीर्षक, उद्देश्य, लाभ और उनका आईडिया कैसे समाज के लिए उपयोगी हो सकता है, इसका संक्षिप्त विवरण लिखें। इसके साथ ही मॉडल की एक फोटो भी भेजें।
इंस्पायर अवॉर्ड योजना (Inspire Award Yojana)
ये भारत सरकार की योजना है। इससे स्टूडेंट्स के आईडिया को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम होता है। इस योजना के तहत छात्र कोई भी नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकता है। छात्र द्वारा भेजा गया आइडिया व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होगा। इसी आधार पर चयनित छात्रों को वैज्ञानिक अविष्कारों और मॉडल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।