Ad image
सीकर का मौसम

NEET Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, क्या NEET Exam 2024 रद्द हो जाएगा?

- Advertisement -
सीकर का मौसम

NEET Paper Leak Case: मेडिकल कॉलेज के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट 2024 के रिजल्ट (NEET Results 2024) आने के बाद बवाल मचा हुई है। इस साल नीट टॉपर (NEET Toppers 2024) की संख्या देखकर सबके होश उड़ गए। उसके बाद नीट परीक्षा में धांधली (NEET Paper Leak News Latest Update) की बात कही जाने लगी। नीट रिजल्ट के बाद धांधली को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of India) जा पहुंचा है। कहा जा रहा है कि नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला ले सकता है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

NEET Paper Leak Case: मेडिकल कॉलेज के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट 2024 के रिजल्ट (NEET Results 2024) आने के बाद बवाल मचा हुई है। इस साल नीट टॉपर (NEET Toppers 2024) की संख्या देखकर सबके होश उड़ गए। उसके बाद नीट परीक्षा में धांधली (NEET Paper Leak News Latest Update) की बात कही जाने लगी। हालांकि, नीट परीक्षा के दौरान ही कई जगहों पर इस तरह के मामले देखने को मिले थे। मगर NTA ने परीक्षा की धांधली की बात खारिज कर दी थी। लेकिन नीट रिजल्ट के बाद धांधली को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। कहा जा रहा है कि नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला ले सकता है।

67 बच्चों ने ने नीट में किया है टॉप

इस साल नीट रिजल्ट आने के बाद देखने को मिला कि इस साल एक साथ 67 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है। मतलब इन छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले हैं। ऐसा नीट परीक्षा में कभी देखने को नहीं मिला है। जानकार बताते हैं कि अधिकतम 3 छात्र टॉप करते हुए देखा गया है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में नीट में टॉप करना धांधली की ओर इशारा कर रहा है।

NEET 2024 Topper: नीट 2024 में सीकर के इन स्टूडेंट्स का रैंक AIR 1, गुरुकृपा कोचिंग के 3 छात्रों ने किया टॉप

यह भी जरूर पढ़ें...

परीक्षा लेने वाली एजेंसी ने क्या कहा?

एक साथ इतने सारे बच्चों के नीट टॉपर बनने पर NTA अलग-अलग लॉजिक दे रहा है। पहले एजेंसी ने कहा कि ग्रेस मार्किंग की वजह से ऐसा हुआ है। साथ ही अब ये कह रहा है कि इस बार बच्चों को आसान प्रश्न दे दिए गए थे जिसके कारण बहुत सारे बच्चे टॉप कर गए।

नीट परीक्षा रद्द हो जाएगी क्या?

खबर लिखने जाने तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। मगर, नीट परीक्षा धांधली को लेकर चारों तरफ बवाल मचा है। बच्चे धरना-प्रदर्शन पर उतर आए हैं। मामला सुप्रीर कोर्ट तक जा पहुंचा है। ऐसे में देखना है कि सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर क्या फैसला लेता है। बता दें, 24 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी। उनके भविष्य को लेकर अब अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर करता है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in