Rajasthan Govt Jobs: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। अब उनको ज्वॉइनिंग लेटर के लिए सालों तक इंतजार नहीं करना होगा।
दरअसल, पहले प्रतियोगी परीक्षा में पास होने के बाद भी कई कारणों से युवाओं को ज्वॉइनिंग के लिए लंबा इतंजार करना पड़ता था। इसलिए सीएम भजनलाल ने इसका समाधान निकाल दिया है। इस कारण लाखों युवाओं का दर्द कम हो सकता है और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
45 दिन में मिलेगी नौकरी
भजनलाल सरकार ने सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके मुताबिक, अब प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन विभाग स्तर पर ही होगा। इस काम को पूरा करने के लिए 45 दिन का समय लगेगा। साथ ही इसी डेडलाइन के अंदर काम पूरा करके ज्वॉइनिंग देनी होगी।
4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां- मुख्यमंत्री शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां होंगी। इस वर्ष (2024) 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो रही हैं। बता दें, मुख्यमंत्री शर्मा चुनावी वादा को सरकार बनने के बाद पूरी तरह निभाते दिख रहे हैं। और खासकर रोजगार देने के लिए काम कर रहे हैं।
RPSC और RSSB की परीक्षाओं पर भी ये नियम लागू
राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार को ये गाइडलाइन जारी किया गया है। इससे ये साफ हो चुका है कि ज्वॉइनिंग को लेकर नए नियम सभी 4 लाख पदों पर होनी वाली आगामी भर्तियों पर लागू होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं को भी इस नियम के दायरे में रखा गया है।