Bade Miyan Chote Miyan 2024: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में दोनों एक्टर्स विलेन बने साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के नापाक मंसूबों से देश को बचाते नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय-टाइगर और पृथ्वीराज के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। पहले यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होनी थी। अब यह ईद के मौके पर 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।
जबरदस्त एक्शन से भरे इस ट्रेलर के अंत में अक्षय और टाइगर भी आपस में भिड़ते नजर आए। इस फिल्म को ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं और इसी फ़िल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में अक्षय-टाइगर, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ के अलावा फिल्म की पूरी टीम एक साथ नज़र आईं।
और इसी इवेंट में जब अक्षय से पूछा कि वो बड़ा भाई होने के नाते टाइगर श्रॉफ को क्या सलाह देंगे? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने जवाब दिया- ‘मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो।’
यह भी जरूर पढ़ें...
उनका यह जवाब सुनते ही इवेंट में मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगे। इसके बाद अक्षय ने टाइगर को जाकर गले से लगा लिया। टाइगर ओर दिशा पटानी 2022 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन इसकी उन्होंने कोई ऑफिसियल एनाउसमेंट नहीं की थी, लेकिन अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, टाइगर के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं टाइगर और दिशा का फिर से पैचअप तो नहीं हो गया। दिशा हाल ही में अक्षय और टाइगर के साथ होली सेलिब्रेट करती भी नजर आई थीं।
इसके अलावा इवेंट में अक्षय ने अपनी को-एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की भी तारीफ की। एक्टर ने कहा, ‘मैंने मानुषी को एक्शन करते हुए देखा तो मैं सरप्राइज हो गया। इन्होंने बहुत ही कमाल का एक्शन किया है। मैं बीते 20 साल से इंडस्ट्री में एक्शन कर रहा हूं और इस लड़की ने मुझे पीछे छोड़ दिया है।
साथ ही इस मौके पर अक्षय ने फिल्म BMCM की तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘बैड बॉयज’ से भी की। अक्षय ने कहा कि जब डायरेक्टर ने मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैं एक्साइटेड था और फिर जब फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन जुड़े तो मजा ही आ गया।