Gadar 3 Update: पहले गदर और फिर गदर 2 दोनों फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई हैं। इसलिए अब गदर 3 को लेकर भी फैंस डिमांड कर रहे हैं। इसको लेकर निर्देशक अनिल शर्मा ने खुलासा किया है।
गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई और 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। इस हिसाब से गदर 3 को बनाना फायदे का सौदा हो सकता है और फैंस के लिए सुकून भरा।
गदर 3 को बनाने को लेकर डायरेक्टर ने क्या कहा
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अनिल शर्मा ने कहा है कि हमारी टीम ने ‘गदर 3’ पर काम करना आरंभ कर दिया है। जब फिल्म से जुड़ी हर चीज हो जाएगी, तब हम शेयर करेंगे। अभी थोड़ा समय है क्योंकि, ‘गदर 2′ को बनने में भी 20 साल लग गए थे।
यह भी जरूर पढ़ें...
क्या गदर 3 में सनी देओल तारा सिंह का रोल करेंगे?
फिल्म निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने ये तो बता दिया है कि गदर 3 आएगी। भले ही लेट लगे लेकिन गदर का अगला सीक्वल भी आने वाला है। जब उनसे पूछा गया कि क्या तारा सिंह का रोल सनी देओल करेंगे? इस पर उनका जवाब था कि सनी देओल इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगे।
‘गदर 3’ को जबरदस्त फिल्म बनाने की तैयारी
दर्शकों को गदर और गदर 2 दोनों ही पसंद आई है। इसलिए उनके भावनाओं का ध्यान गदर 3 में भी रखा जाएगा। इसलिए इस फिल्म मेकर्स इसे जबरदस्त बनाएंगे। निर्देशक अनिल शर्मा ने आगे कहा कि गदर 3 तब आएगी, जब स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी और मुझे लगता है कि यह सिर्फ भावनाओं का सैलाब नहीं, बल्कि भावनाओं का एटम बम है।