Bewafa Sanam: 90s की फिल्म बेवफा सनम के गाने आज भी हर टूटा हुआ आशिक सुनता है। बेवफा सनम के गाने आज दिल के जख्मों को ताजा कर देते हैं। मगर ये फिल्म Bewafa Sanam के एक्टर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) के लिए सच में अभिशाप साबित हुई।
1995 में ‘बेवफा सनम’ रिलीज हुई और सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई की। मगर उसके बाद एक्टर कृष्ण कुमार के घर मुसीबत आने शुरू हुए। ऐसा मुसीबत आना शुरू हुआ कि एक्टर फिल्मी दुनिया से गायब हो गया। आज भी वो दुखों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।
एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी का कैंसर से मौत
गुरुवार 18 जुलाई 2024 को कृष्ण कुमार की बेटी तिशा (20 वर्ष) की मौत कैंसर हो गई। तिशा कुमार का जर्मनी में कैंसर का इलाज चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी टी-सीरीज के प्रवक्ता ने मीडिया को दी।
भाई गुलशन कुमार की दर्दनाक हत्या
टी-सीरीज के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार कृष्ण कुमार के भाई थे। गुलशन कुमार ने ही कृष्ण कुमार के एक्टर बनने के सपने को पूरा किया था और उस वक्त 1 करोड़ 25 लाख में बेवफा सनम फिल्म बनाई। ये फिल्म करीब 9 करोड़ रुपए की कमाई की और इसके गाने हमेशा के लिए अमर हो गए। मगर 12 अगस्त 1997 के दिन गुलशन कुमार की हत्या हो गई।
मतलब कि फिल्म रिलीज के महज दो साल के बाद ही गुलशन कुमार दुनिया को अलविदा कह गए।
कृष्ण कुमार सदमे में चल गए
इतना ही नहीं, गुलशन कुमार की हत्या के कारण ना बॉलीवुड शोक में था बल्कि इस कारण कृष्ण कुमार सदमे में चल गए। इसके बाद एक ब्लॉकबस्टर मूवी का एक्टर पर्दे से गायब हो गया और फिर उसको हम फिल्मों में देख ना पाए।
कहा जाता है कि गुलशन कुमार की हत्या के बाद कृष्ण कुमार पूरी तरह परिवार को संभालने लगे और एक्टर वाला सपने से मुंह मोड़ लिया।
इस तरह से देखा जाए तो एक ब्लॉकबस्टर मूवी एक्टर के लिए वरदान साबित होती है। मगर कृष्ण कुमार के लिए ऐसा नहीं हुआ। उस फिल्म के बाद से एक्टर कृष्ण कुमार अपनी जिंदगी में सिर्फ खो रहे हैं, नाम-शोहरत, रिश्ता-परिवार…।
कहीं ना कहीं कृष्ण कुमार ये सोचते तो होंगे, काश मैंने ‘बेवफा सनम’ मूवी ना की होती।
बेवफा सनम का गाना | Bewafa Sanam Songs