Kalki 2898 AD Box Office Collection: मल्टीस्टारर मेगाबजट फिल्म कल्कि को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। 600 करोड़ रुपए में बनी फिल्म की कमाई बेहतर नहीं बताई जा रही है। देखिए कल्कि फिल्म ने दो दिन में कितनी कमाई की है।
फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरुवार को देश-विदेश में रिलीज की गई। फिल्म को भारत में कई भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया है। इसके बावजूद भी फिल्म की कमाई कम दिख रही है। कल्कि की कमाई निर्माताओं को निराश करती मालूम हो रही है।
कल्कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Opening Day)
- तेलुगु- 65.8 करोड़ रुपए
- तमिल- 4.5 करोड़ रुपए
- हिंदी- 22.5 करोड़ रुपए
- कन्नड़- 0.3 करोड़ रुपए
- मलयालम- 2.2 करोड़ रुपए
Read Also- रजनीकांत को कैसी लगी Kalki 2898 AD मूवी, कल्कि फिल्म देखने जाने से पहले पढ़ लो ये बात
यह भी जरूर पढ़ें...
घरेलू बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर फिल्म ने पांच भाषाओं में कुल 95.3 करोड़ रुपये कमाए।
- कल्कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2)तेलुगु- 25.65 करोड़ रुपए
- तमिल- 3.5 करोड़ रुपए
- हिंदी- 22.5 करोड़ रुपए
- कन्नड़- 0.35 करोड़ रुपए
- मलयालम- 2 करोड़ रुपए
कल्कि ने 200 करोड़ की कमाई की
कल्कि फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी गई। शुक्रवार को फिल्म ने 5 भाषाओं में कुल करीब 54 करोड़ रुपए कमाए हैं। दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई 149.3 करोड़ रुपए हुई है। इस हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।