Ad image
सीकर का मौसम

कल्कि के लिए अमिताभ को सबसे कम फीस, जानिए दीपिका-प्रभास में से कौन लिया सबसे अधिक पैसे- Kalki 2898 AD Cast Fees

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Kalki 2898 AD Cast Fees: ‘कल्कि 2898 एडी‘ मूवी 600 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। अमिताभ बच्चन को सबसे कम पैसे मिले हैं। कल्कि के लिए प्रभास की फीस (Kalki 2898 AD Prabhas Fees) और दीपिका पादुकोण (Kalki 2898 AD Deepika Padukone Fees) ने भी मोटे पैसे लिए हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Kalki 2898 AD Cast Fees: ‘कल्कि 2898 एडी‘ मूवी 600 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन को सबसे कम पैसे मिले हैं। कल्कि के लिए प्रभास की फीस (Kalki 2898 AD Prabhas Fees) और दीपिका पादुकोण (Kalki 2898 AD Deepika Padukone Fees) ने भी मोटे पैसे लिए हैं।

प्रभास की फीस (Kalki 2898 AD Prabhas Fees)

पहले ये खबर आई थी कि एक्टर प्रभास को कथित रूप से 150 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। मगर अभी प्रभास ने ये घटा दिया है और अपनी फीस 80 करोड़ रुपए कर दी है। साथ ही प्रोफिट में भी प्रभास को कुछ हिस्सा मिलने वाला है।

Kalki 2898 AD Cast Fees, Kalki 2898 AD

यह भी जरूर पढ़ें...

दीपिका पादुकोण की फीस (Kalki 2898 AD Deepika Padukone Fees)

दीपिका पादुकोण की फीस की बात करें तो कथित रूप से उनको 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि दीपिका को पिछली फिल्म के मुकाबले अधिक फीस मिली है।

Read Also- रिलीज से पहले कही कल्कि 2898 एडी ने कमाए इतने करोड़, क्या Box Office पर उड़ने वाला है गरदा?

कमल हासन की फीस (Kamal Hasan Fees For Kalki)

एक्टर कमल हासन कल्कि में विलेन बने हैं। इसके लिए उनका लुक पूरा बदला गया है। कमल हासन को कथित रूप से 20 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए हैं। मगर अमिताभ को इनसे भी कम फीस मिली है।

कल्कि के लिए अमिताभ की फीस (Amitabh Bachchan Kalki Fees)

इस सदी के बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कल्कि में दमदार रोल निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने इस मूवी के लिए 18 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

बता दें, ‘कल्कि 2898 एडी‘ मूवी 27 जून को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। ये एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]