KBC16: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में राजस्थान से एक और शख्स की एंट्री हुई है। इससे पहले नरेशी मीणा ने 50 लाख रुपए जीते थे। जिनकी चर्चा पूरे देशभर में हुई।
बताया जा रहा है कि ये शख्स टीचर है और कोटा में कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। युवा टीचर हर्षित भूटानी ने कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर जगह पक्की और दनादना सवालों के जवाब देकर वो लाखों रुपए जीत लिए। मगर ना केवल भूटानी बल्कि इनका पूरा परिवार ही केबीसी का दीवाना है। ये कहानी भी भूटानी ने अमिताभ बच्चन को बताई।
टीचर हर्षित भूटानी ने केबीसी 16 में कितनी रकम जीती
टीचर हर्षित भूटानी की बात करें तो ये शुरू में केबीसी में काफी बढ़िया खेले। मगर बीच में इनको जल्दी ही लाइफलाइन लेनी पड़ी थी। इसके बाद 13 वें सवाल पर आकर थम गए। वे यहां से आगे ना जा सके और यहीं उन्होंने खेल को छोड़ना उचित समझा।
टीचर हर्षित भूटानी ने केबीसी में 12 सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपए जीते हैं।
12 लाख रुपए पिता के इलाज पर करेंगे खर्च
टीचर हर्षित भूटानी ने बताया है कि वो केबीसी 16 में जीते हुए पैसों से पापा का इलाज कराएंगे। उनके पापा के घुटनों में जटिल समस्या है। इस कारण वो ठीक से चल फिर नहीं पाते हैं। अब इन पैसों से वो अपने पापा का इलाज करा पाएंगे।
हर्षित हैं एक प्राइवेट स्कूल टीचर
हर्षित इकोनॉमिक्स, सोशल और बिजनेस के टीचर हैं। उन्होंने पुणे से फाइनेंस में एमबीए किया और इसके बाद उन्होंने पढ़ाना शुरू किया। फिलहाल वो कोटा में डकनिया स्टेशन के नजदीक स्थित एसआरपीएस स्कूल में भी पढ़ाते हैं।
पूरा परिवार है केबीसी का फैन
हर्षित भूटानी का पूरा परिवार केबीसी का फैन है। ये लोग केबीसी शो के दौरान घर का पूरा काम छोड़ देते हैं और घर पर बैठकर शो देखते हैं। साथ ही इस दौरान पूछे गए सवाल का जवाब पहले देने की कोशिश करते हैं। हर्षित पहले सदस्य हैं जिन्होंने केबीसी में जाने का सपना पूरा कर दिखाया है।
केबीसी में दूसरी बार गए हैं हर्षित भूटानी
हर्षित भूटानी बताते हैं कि साल 2022 में भी वो केबीसी में चुने गए थे, लेकिन वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन वो हताश नहीं हुए और अगली बार जाने के लिए तैयारी करने लगे। इस तरह 2024 में वो केबीसी के हॉट सीट तक पहुंच गए।