National Film Awards 2024: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (70th National Film Awards) की घोषणा हो चुकी है। मनोज बाजपेयी की एक फिल्म को बेस्ट मूवी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (70th National Film Awards) की घोषणा आज की गई है। देश के हर कलाकार को इस पुरस्कार का इंतजार रहता है। आप 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की लिस्ट भी देख सकते हैं। इसकी सूची भी सामने आई है।
फिल्म गुलमोहर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 (Gulmohar Won National Film Award 2024)
फिल्म गुलमोहर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 देने की घोषणा की गई है। गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। गुलमोहर मूवी साल 2023 में ओटीटी पर रिलीज की गई थी। गुलमोहर को काफी पसंद किया गया था। इसमें मनोज बाजपेयी के अलावा कई स्टार हैं।
गुलमोहर एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
गुलमोहर में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर लीड रोल में हैं। इनकी एक्टिंग कमाल की है। सिमरन, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और कावेरी सेठ सहित अन्य कलाकार हैं। इनकी एक्टिंग भी शानदार है। इस फिल्म को आप डिज़्नी+ हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की लिस्ट | 70th National Film Awards List In Hindi
- हिंदी भाषा बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार- गुलमोहर
- मलयालम भाषा बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार- अट्टम
- कन्नड़ भाषा बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार- केजीएफ चैप्टर 2
- तमिल भाषा फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार- पोन्निईन सेल्वन 1
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड- नीना गुप्ता (फिल्म ‘ऊंचाई’)
- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड- कन्नड फिल्म कांतारा
- सूरज आर बड़जात्या को हिंदी फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार
- तमिल फिल्म तिरुचितरंबलम के लिए नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
- गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
- कन्नड फिल्म कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
- फिल्म पोन्निईन सेल्वन 1 के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए एआर रहमान को राष्ट्रीय पुरस्कार
- प्रीतम को ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (सॉन्ग) का पुरस्कार
ये पढ़िए- Stree 2 Box Office Collection: स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया कमाल, उड़े सबके होश