Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। स्त्री 2 ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करके कल्कि जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्त्री 2 का बजट महज 60 करोड़ है। ये फिल्म 60 करोड़ में बनकर तैयार हो गई। लेकिन फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। इस कमाई को देखकर ना केवल स्त्री 2 के मेकर्स और एक्टर्स के होश उड़ हैं। बल्कि बड़े स्टार की फिल्मों के भी रिकॉर्ड टूटे हैं।
स्त्री 2 ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यह भी जरूर पढ़ें...
अमर कौशिक की फिल्म स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गजब धमाल मचाया है। इस फिल्म ने भारत में 54.35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन किया है। बताया जा रहा है कि इसके साथ 2024 के लिए एक नया बेंचमार्क सेट हो गया है। फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में भी इसके आगे पानी हो गई हैं।
2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म स्त्री 2
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई स्त्री 2 ने एक नहीं कई रिकॉर्ड बनाए हैं। यह फिल्म इस साल (अबतक) की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है। Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार (14 अगस्त) को स्पेशल ओपनिंग प्रीमियर के दौरान 08 करोड़ रुपये कमाए। जब ऑफीशियल रिलीज हुई तो 46 करोड़ रुपये की बंपर कमाई के साथ शुरूआत हुई। इस तरह से फिल्म ने कुल 54.35 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।
स्त्री 2 के आगे कल्कि 2898एडी फेल
स्त्री 2 के आगे कल्कि 2898एडी ओपनिंग डे के मामले में फेल हो गई। क्योंकि, 2898एडी ओपनिंग डे पर महज 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से इस फिल्म ने मेगाबजट व मेगास्टार वाली फिल्म कल्कि का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
जान लें, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग के कारण स्त्री ने 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। अब जब इसका सीक्वल आया है तो ये फिल्म और कमाल करती दिख रही है। इस तरह से मेकर्स को दोनों ही बार फायदा होता दिख रहा है।
बता दें, स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग को लेकर खबर आई थी कि इस फिल्म की 1 लाख 24 हजार से ज्यादा टिकटें रिलीज से पहले बिक चुकी थीं। इस हिसाब से करीब चार करोड़ की कमाई रिलीज से पहले की थी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






