Shah Rukh Khan Health Update: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की हेल्थ अपडेट (Shah Rukh Khan Health Latest Update) आ गई है। शाहरुख के फैंस के लिए ये खुशी की खबर है। शाहरुख अहमदाबाद के अस्पताल (SRK Admitted In Ahmedabad Hospital) से डिस्चार्ज होकर मुंबई अपने घर मन्नत पहुंच चुके हैं। उनको बुधवार को अहमदाबाद के केडी अस्पताल (Ahmedabad KD Hospital) में इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ा था।
शाहरुख खान की मैनेजर ने हेल्थ अपडेट (Shah Rukh Khan Health News) दिया है कि गुरुवार को शाहरुख खान अपने शाम अपने घर पहुंच गए। फिलहाल उनकी तबियत बढ़िया है। साथ ही उम्मीद है कि वो जल्द अपने फैंस से भी मिलकर ये खुशखबरी देंगे। चलिए अब ये जानते हैं कि आखिर शाहरुख खान को क्या हो गया था?
शाहरुख खान क्यों अस्पताल में हुए थे भर्ती (Why Shah Rukh Khan Admitted In Hospital)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को लू लगने के कारण डिहाइड्रेशन हो गया। ये अचानक बढ़ी गर्मी के कारण ऐसा हुआ है। इसी वजह से उनको अचानक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि, वो अब रिकवर कर गए हैं। साथ ही दवाईयां चल रही हैं।
बता दें, बुधवार की शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में शाहरुख को भर्ती कराया गया था। शाहरुख अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद गए थे।