Who Is Sangeeth Sivan: आज बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर संगीत सिवन (65 वर्ष) का निधन (Sangeeth Sivan Death) हो गया। संगीत सिवन ने बॉलीवुड को बेस्ट कॉमेडी फिल्में दीं। उनका एकाएक यूं जाना सिनेमा जगत को सदमा दे गया है। संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) के निधन पर एक्टर सनी देओल, रितेश देशमुख से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार शोक प्रकट कर रहे हैं। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शब्दों के साथ विदाई दे रहे हैं।
रितेश देशमुख ने लिखा (Ritesh Deshmukh Painful Note On Sangeeth Sivan Death)
Deeply saddened and shocked to know that Sangeeth Sivan Sir is no more. As a newcomer all you want is someone to believe in you and take a chance.. can’t thank him enough for Kya Kool Hai Hum & Apna Sapna Money Money. Soft spoken, gentle and a wonderful human being. Am heart… pic.twitter.com/kvTkFJmEXx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 8, 2024
संगीत सिवन ने हिंदी और मलायलम में कई बेहतरीन फिल्में दीं। इसलिए आज दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा है कि ‘प्यार और नम्रता से से बात करने वाले, और कमाल के इंसान। आज मेरा दिल टूट गया है। उनके परिवार, करीबियों, पत्नी, बच्चों और भाइयों को मेरी दिल से संवेदनाएं। आपको और आपकी प्यारी हंसी को बहुत मिस करूंगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
Mourning the tragic passing of film-maker @sangeethsivan in Mumbai. A versatile genius, famous for his visual imagery, whose films (like "Yoddha") attained cult status among Malayalam movie-goers, Sangeeth Sivan also worked in Hindi cinema and leaves behind a rich legacy. My…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 9, 2024
कौन थे संगीत सिवन (Who Is Sangeeth Sivan)
All d best Hari https://t.co/gjxTO1wcH4
— Sangeeth Sivan (@sangeethsivan) May 1, 2024
संगीत सिवन एक बेहतरीन फिल्ममेकर थे। उनकी फिल्में हिंदी और मलयाली में हैं। उनके पिता फेमस मलयाली फिल्ममेकर थे। संगीत के जरिए वो फिल्म की दुनिया में आए और फिर फिल्म का निर्देशन करना शुरू किया। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। जिनके बारे में नीचे जानेंगे।
संगीत सिवन की फिल्में (Sangeeth Sivan Films List)
- योद्धा (1992)
- चुरा लिया है तुमने
- क्या कूल हैं हम
- अपना सपना मनी मनी
- यमला पगला दीवाना 2
- एक: द पावर ऑफ वन