Akash Anand Reaction On Mayawati: बसपा (BSP) के नेशनल कॉर्डिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से आकाश आनंद (Akash Anand) को हालही में हटाया गया। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) पर आकाश आनंद ने पहली बार रिएक्शन दिया है। मायावती के फैसले पर आकाश आनंद का पहला रिएक्शन जबरदस्त है। इस रिएक्शन को पढ़ने के बाद बसपा के समर्थकों का प्यार आकाश आनंद के लिए और भी बढ़ता दिख रहा है।
आकाश आनंद ने मायावती के फैसले पर कहा (Akash Anand Reaction On Mayawati)
आदरणीय बहन @mayawati जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है।
आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे।…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) May 9, 2024
शुक्रवार को बसपा नेता आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “आदरणीय बहन @mayawati जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूँगा। जय भीम, जय भारत”।
मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाया था
जान लें, 7 मई को मायावती ने आकाश आनंद को बसपा के प्रमुख पदों से हटाया। उन्होंने बताया कि आकाश अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा था, “इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।”
2. इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024
बता दें, आकाश आनंद को पद से हटाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। मगर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखकर ये साफ कर दिया है कि वो मायावती के फैसले नाराज नहीं हैं। वो बहुजन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे, भले ही उनको पार्टी में पद मिले या ना मिले।